बिलासपुर. रेलवे बोर्ड ने कोयला की मालगाड़ी चलाने के लिए आगामी 1 माह के लिए 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अप्रैल व मई की तरह जून में भी रेलवे के इसी तरह के निर्णय से यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा.
रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर जोन और यहां से गुजरने वाली जिन ट्रेनों को रद्द किया है वे आम जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इनमें से बिलासपुर जोन की एक्सप्रेस और मेमू-डेमू तो यहां की जनता के लिए लाइफ लाइन के समान हैं. खासकर वे ट्रेनें जो बिलासपुर-कटनी रूट पर चलती हैं. ज्यादातर ट्रेनें इसी रूट की है. बिलासपुर-भोपाल, बिलासपुर-रीवा जैसी ट्रेन को काफी महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा मेमू लोकल भी बहुत मायने रखती है. ये सभी ट्रेनें उसलापुर, घुटकू, कलमीटर, करगीरोड कोटा, सल्का, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा,खोडरी, सारबहरा, पेंड्रारोड, अनूपपुर होते हुए शहडा़ेल तक काफी महत्वपूर्ण हैं. अधिकांश ट्रेनों को रद्द कर कोयले की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है.
रद्द होने वाली मेल/एक्सप्रेस गाडिय़ां
- 25 मई से 24 जून तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 24 मई से 23 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 25 मई से 24 जून तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 24 मई से 23 जून तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 25 मई से 24 जून तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 30 मई व 6,13, 20 जून को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 1, 8,15, 22 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 25 मई व 1, 8, 15, 22 जून को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 26 मई से 2, 9, 16, 23 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 26, 30 मई एवं 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23 जून को गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर रद्द रहेगी.
- 25, 28 मई एवं 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 जून को (11) गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी रद्द रहेगी.
- 24, 31 मई एवं 7, 14, 21 जून को गाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से रद्द रहेगी.
- 26 मई एवं 02,09,16,23 जून को गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी.
- 27, 28 मई एवं 2, 3, 10, 11, 17, 18 जून को गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 29, 30 मई एवं 5, 6, 12, 13, 19, 20 जून को गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी.
- 29 मई एवं 5, 12,19 जून को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से रद्द रहेगी.
- 31 मई एवं 07,14,21 जून को गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी.
- 24, 30, 31 मई एवं 6, 7, 13, 14, 20, 21 जून को गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से रद्द रहेगी.
- 28 मई एवं 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25 जून को गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से रद्द रहेगी.
- 26, 28 मई एवं 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23 जून को गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर- बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से रद्द रहेगी.
- 29, 31 मई एवं 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 जून को गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर- बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से रद्द रहेगी.
रद्द होने वाली पैसेंजर स्पेशल गाडिय़ां
- 25 मई से 24 जून तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 25 मई से 24 जून तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर- शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 24 मई से 23 जून तक गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से रद्द रहेगी.
- 25 मई से 24 जून 2022 तक गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से रद्द रहेगी.
- 25 मई से 24 जून तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 25 मई से 24 जून तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 25 मई से 24 जून तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 25 मई से 24 जून तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 24 मई से 23 जून 2022 तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से रद्द रहेगी.
- 25 मई से 24 जून तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से रद्द रहेगी.
आंशिक रूप से रद्द होने वाली गाड़ी
- 25 मई से 24 जून तक गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-NSE को लोकेशन स्केम में CBI ने 10 ठिकानों पर तलाशी अभियान, दिल्ली-मुंबई समेत इन जिलों में कार्रवाई
केजरीवाल सरकार को लगा बड़ा झटका: दिल्ली हाईकोर्ट ने रद्द की घर-घर राशन योजना
आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया
Leave a Reply