गया. बिहार में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो गई है. गया 3 लोगों की मौत हुई है. 8 लोगों की हालत गंभीर है. सभी का इलाज जारी है. वहीं, औरंगाबाद में शराब पीने के बाद 3 लोगों की मौत हुई है. 2 लोगों का इलाज जारी है. परिवार का कहना है कि सभी ने सोमवार शाम एक साथ शराब पी थी. इसके बाद सभी की तबीयत बिगडऩे लगी. पेट दर्द, उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.
औरंगाबाद में भी मंगलवार को 3 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. 2 लोगों की हालत गंभीर है. परिजनों का कहना है कि सभी लोगों ने सोमवार रात को मदनपुर थाना के खिरियावां में शराब पी थी. आज सुबह तबीयत बिगड़ गई. जब तक अस्पताल ले गए तब तक 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से तीनों की मौत हुई है. मृतकों में खिरियावां निवासी 52 वर्षीय शिव साव, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई निवासी अनिल शर्मा और सलैया निवासी शिक्षक संतोष साव शामिल थे. वहीं 2 लोगों का शेरघाटी में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply