रांची. झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की रांची स्थित विशेष अदालत ने 9 जून को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पूजा सिंघल की बुधवार को रिमांड समाप्त हो गई थी. इसके बाद ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था. पूजा सिंघल विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में उपस्थित हुईं. वह पेशी के लिए दोपहर करीब पौने एक बजे रांची के क्षेत्रीय कार्यालय से कोर्ट के लिए रवाना हुईं. ईडी ने खनन और मनरेगा में भ्रष्टाचार के मामले में सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था.
20 मई को उन्हें तीसरी बार रिमांड पर लिया था. सिंघल से 14 दिनों तक रिमांड में रखकर लगातार पूछताछ की गई. बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया. इससे पहले सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन सिंह से 13 दिनों तक पूछताछ के बाद 20 मई को जेल भेज दिया गया था. श्वष्ठ की ओर से दोनों से की गई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. इसके आधार पर पूजा सिंघल से जुड़े अधिकारियों से पूछताछ हो रही है.
ईडी ने मांगी पूछताछ की इजाजत
बुधवार को सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने कोर्ट के समक्ष कहा कि वह कानून से बंधे हैं लेकिन जेल प्रशासन को ऐसा निर्देश दिया जाए कि जब भी जरूरत पड़े तो पूछताछ के लिए उन्हें परमिशन मिले. वहीं बचाव पक्ष ने कहा कि पूजा सिंघल ब्लड प्रेशर से ग्रसित हैं और ईडी ने जो मेडिकल टेस्ट कराया है उसका रिकॉर्ड उन्हें भी मिले.
पेशी से पहले हुई मेडिकल जांच, डॉ ने दी नादब्रह्म करने की सलाह
वही कोर्ट में पेशी से पहले 11 बजे सदर अस्पताल की मेडिकल टीम पूजा सिंघल की जांच की जांच करने श्वष्ठ कार्यालय पहुंची. जांच करने वाले डॉक्टर आरके जायसवाल ने बताया कि सिंघल नॉर्मल हैं, लेकिन चिंतित नजर आ रही थी. ऐसे में उन्होंने सिंघल को मेडिटेशन करने को कहा है. नादब्रह्म के बारे में बताया है इसे करने से उन्हें आराम मिलेगा. वहीं पूजा सिंघल से मिलने उनके पति अभिषेक झा अपने बेटे और बेटी को लेकर ईडी कार्यालय में पहुंचे थे.
पूजा सिंघल से पूछताछ के दौरान मिली अहम जानकारी के आधार पर दुमका, साहिबगंज, पाकुड़ और रांची के जिला माइनिंग ऑफिसर से भी ईडी ने कड़ी पूछताछ की है. साथ ही उनके कथित करीबियों विशाल चौधरी और निशीथ केसरी के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं. ईडी सूत्रों की मानें तो इस पूछताछ और इस छापेमारी से कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड SSC में इन पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू, 81000 मिलेगी सैलरी
झारखंड सरकार ने आईएएस पूजा सिंघल को किया सस्पेंड, ईडी की रिमांड पर भेजी गई
झारखंड: माइनिंग सेक्रेटरी आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में कैश बरामद
Leave a Reply