भागलपुर: मुंडन कार्यक्रम को लेकर गंगा नदी में नहाने गए तीन भाईयों की डूबकर मौत

भागलपुर: मुंडन कार्यक्रम को लेकर गंगा नदी में नहाने गए तीन भाईयों की डूबकर मौत

प्रेषित समय :18:14:31 PM / Fri, May 27th, 2022

भागलपुर. बिहार के भागलपुर में शुक्रवार की दोपहर गंगा में डूबने से तीन भाई की मौत हो गई. घटना अंतीचक थाना क्षेत्र के बटेश्वर स्थान गंगा नदी की है. नदी में नहाने के दौरान दो सगे भाई और एक चचेरा भाई तीनों डूब गए. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.  मृतकों में भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के टोपरा टोला के निवासी विशुनदेव राय के 20 वर्षीय पुत्र रोहित और 22 राहुल है. वहीं तीसरा मृतक चचेरा भाई संतोष राय के 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि आज तीनों मुंडन कार्यक्रम होना था. इसको लेकर सभी लोग अंतीचक थाना क्षेत्र के बटेश्वर स्थान गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए. इसमें एक भाई को डूबते हुए देख दूसरे सगे भाई को बचाने गया तो वो भी डूबने लगा. दोनों को डूबता देख तीसरा चचेरे भाई शिवम भी बचाने के लिए गंगा नदी में कूदा. लेकिन खुद भी डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अंतीचक थाना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों का शव गंगा नदी से बाहर निकाल लिया है. मुंडन कार्यक्रम की खुशी का माहौल पल भर में मातम में तब्दील हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः राज्यसभा चुनाव के बाद ही साफ होगा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू कब तक साथ रहेंगे?

बिहार में जहरीली शराब से फिर 6 की मौत, 10 गंभीर, गया और औरंगाबाद में घटना

अभिमनोजः बिहार में खेला होबे? नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच सियासी शतरंज जारी....

बिहार के इस स्टेशन पर चक्का जाम, हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर 30 घंटे से बाधित है रेल परिचालन, कई ट्रेन डायवर्ट

बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटने से लोहे के पाइप के नीचे दबकर राजस्थान के 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Leave a Reply