नजरिया. कमाल का सर्वे आया है?
खबर है कि आईएएनएस-सीवोटर सर्वे के अनुसार भारतीय परिवार बढ़ते खर्चों से परेशान नजर आ रहे हैं, लोगों की आय या तो कम हो गई है या पिछले एक साल से स्थिर बनी हुई है, बावजूद इसके, मजेदार बात यह है कि नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं?
असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में आईएएनएस की ओर से सीवोटर की ओर से किए गए एक सर्वे के दौरान यह सामने आया कि आम मतदाता का मानना है कि 2021 में चुनाव होने के बाद से उनके परिवारों की वित्तीय स्थिति खराब हो गई है?
खबरों की मानें तो असम में, करीब 51 प्रतिशत लोगों ने कहा कि परिवार का खर्च बढ़ गया है, जबकि आय वास्तव में कम हो गई है, 19 प्रतिशत लोगों ने माना कि परिवार की आय स्थिर बनी हुई है, लेकिन खर्च बढ़ गया है.
इसी तरह, पश्चिम बंगाल में 46.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पिछले एक साल में पारिवारिक आय कम हो गई है, जबकि खर्च बढ़ गया है, यही नहीं, 31.5 प्रतिशत लोगों का कहना था कि पारिवारिक आय स्थिर बनी हुई है, जबकि खर्च बढ़ गया है.
उधर, केरल में, 39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत आय में कमी आई है, जबकि परिवार के खर्चे बढ़ गए हैं, तो 34 प्रतिशत लोगों का कहना था कि आय स्थिर बनी हुई है, जबकि खर्च बढ़ गया है. इसी तरह तमिलनाडु में, 39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि खर्च बढ़ गया है, जबकि व्यक्तिगत आय कम हो गई है, तो 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि व्यक्तिगत आय स्थिर रही, जबकि परिवार का खर्च बढ़ गया है.
जाहिर है, रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल के रेट सहित बढ़ती महंगाई से लोग बेहाल हैं, तो युवाओं को बेरोजगारी डरा रही है, क्योंकि इन मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से असफल है!
बड़ा सवाल यह है कि इन सबके बावजूद पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा कैसे हो सकती है?
सियासी सयानों का सवाल है कि क्या कोई स्टूडेंट सभी सब्जेक्ट में फेल होकर मेरिट में कैसे आ सकता है?
एक सर्वे हो जाए- सबसे डरपोक प्रधानमंत्री कौन?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1485067289775185920
बाबा-फकीर संवादः अच्छे दिन आने थे? कच्छे दिन आ गए!
https://www.palpalindia.com/2022/01/01/Politics-Baba-Fakir-Dialogue-Presenting-wonderful-picture-of-country-good-days-were-to-come-bad-days-have-come-news-in-hindi.html
मोहन भागवत सही कहते हैं! लेकिन मोदी सरकार क्या कर रही है?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1427076204302004225
अभिमनोजः लगता है.... बिहार में नीतीश कुमार फिर सियासी शतरंज में मोदी टीम को मात देंगे?
अभिमनोजः राज्यसभा चुनाव के बाद ही साफ होगा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू कब तक साथ रहेंगे?
अभिमनोजः बिहार में खेला होबे? नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच सियासी शतरंज जारी....
अभिमनोजः मंच पर सोते नजर आए ऊर्जा मंत्री! माफ करो महाराज- अब हमारा नेता भी शिवराज?
Leave a Reply