टेक्नो ने लॉन्च किया 48 घंटे चलने वाला Tecno Pova 3 स्मार्टफोन

टेक्नो ने लॉन्च किया 48 घंटे चलने वाला टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन

प्रेषित समय :12:55:05 PM / Sat, May 28th, 2022

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने अपना नया स्मार्टफोन टेक्नो पोवा 3 लॉन्च कर दिया है. यह फोन फिलहाल फिलीपींस के बाजार में पेश किया गया है. यह स्मार्टफोन में 7000mAh का बड़ी बैटरी पैक दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि यह फोन सिंगल चार्जिंग में 48 घंटे चल सकता है. फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है.

टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन को फिलीपींस में PHP 8,999 यानी लगभग 13,000 रुपये में लॉन्च किया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ पेश किया गया है. टेक्नो पोवा 3 फोन में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. यह फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS पर काम करता है. बैटरी बैकअप की बात करें तो टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी सिंगल चार्जिंग में 48 घंटे का बैकअप देती है. फोन में रिवर्स चार्जिंग और सुपर पावर सेविंग मोड दिया गया है. फोन के साथ 33W चार्जर दिया गया है.

टेक्नो के इस फोन में मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है. यह फोन दो वैरिएंट 4GB/64GB स्टोरेज और 6GB/128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैन और स्टीरियो स्पीकर दिया गया है. कैमरा की बात की जाए तो टेक्नो पोवा 3 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ में 2-2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. टेक्नो पोवा 3 फोन की कीमत (6GB/128GB स्टोरेज) फिलीपींस में कीमत PHP 9,399 है. भारत में यह कीमत लगभग13,900 रुपये है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply