चंडीगढ़. मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है. फायरिंग में मूसेवाला की जान चली गई और उनके 2 साथी जख्मी हुए हैं. पंजाब में सीएम भगवंत मान की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटाई थी.
बताया जाता है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकी मिल रही थी. जिसमें लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या के पीछे गैंगस्टरों का हाथ हो सकता है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं किया है. मूसेवाला के पास पहले 8 से 10 गनमैन थे. मान सरकार ने उनके पास सिर्फ 2 ही गनमैन छोड़े थे. शुरुआती सूचना के अनुसार सिद्धू मूसेवाला साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे. उसी दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग की है. घर से करीब 5 किमी दूर जाने पर ही मूसेवाला को गोलियां मार दी गई. उस वक्त मूसेवाला खुद थार गाड़ी ड्राइव कर रहे थे.
कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव
सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के डॉ. विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव लड़ा था. मूसेवाला हार गए थे और उन्हें हराने वाले विजय सिंगला राज्य के सेहत मंत्री बने थे. हाल ही में ष्टरू भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें पद से बर्खास्त किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हैदराबाद ने पंजाब को दिया 158 का टारगेट, हरप्रीत बरार गेंदबाजी और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी में चमके
लियाम लिविंगस्टेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से दी मात
सीएम भगवंत मान का ऐलान: पंजाब में स्वतंत्रता दिवस पर खोले जायेंगे 75 'मोहल्ला क्लिनिक'
Leave a Reply