प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपनी रेडमी 11 सीरीज का नया फोन लॉन्च करने जा रही है. रेडमी 11 5G जून के आखिर तक भारत के बाजार में उतारा जा सकता है. इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में सोशल मीडिया पर खबरें लीक हो रही हैं. इस फोन की कीमत 13,999 रुपये होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि यह फोन इस साल मार्च में लॉन्च हुए रेडमी 10 का अपग्रेड वर्जन होगा. रेडमी 10 फोन को 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था. इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये थी.
50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया रेडमी 11 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक चिपसेट के साथ आएगा. फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और पावर बैकअप के लिए 5,000mAh क्षमता की बैटरी दी जा सकती है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. रेडमी 11 5जी स्मार्टफोन में एक मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर होगा.
सिंगल स्टोरेज वैरिएंट- रेडमी 11 5जी स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया जा सकता है. यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में आने की उम्मीद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाने की सुविधा भी मिलेगी. इस फोन में 6.58-इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा. इसका LCD पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
फोटोग्राफी के लिए रेडमी के नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. साथ में 2MP का सेकेंडरी सेंसर होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा दिया जा सकता है. फोन में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.
रेडमी, पोको, एमआई के इन स्मार्टफोन को जल्द मिल सकता है एंड्रॉयड-13 अपडेट
जल्द लांच होने वाला है रेडमी नोट 11 टी प्रो स्मार्टफोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स
जल्द लांच होने वाला है रेडमी नोट 11 टी प्रो स्मार्टफोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स
सस्ता मिल रहा है रेडमी का पॉपुलर Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन
Leave a Reply