सुपरनोवाज ने रिकॉर्ड तीसरी बार महिला टी20 चैलेंज के टाइटल पर किया कब्जा

सुपरनोवाज ने रिकॉर्ड तीसरी बार महिला टी20 चैलेंज के टाइटल पर किया कब्जा

प्रेषित समय :09:10:00 AM / Sun, May 29th, 2022

पुणे. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में सुपरनोवाज ने तीसरी बार महिला टी20 चैलेंज का खिताब जीत लिया है. टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराया. मैच में सुपरनोवाज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 165 रन बनाए. डिएंड्रा डॉटिन ने अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में वेलोसिटी की टीम 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी. इससे पहले सुपरनोवाज ने 2018 और 2019 में भी टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता था. वहीं 2020 में ट्रेलब्लेजर्स की टीम चैंपियन बनी थी. 2021 में कोरोना के कारण टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था. बीसीसीआई अगले साल से महिला आईपीएल की तैयारी कर रहा है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी ने तेज शुरुआत की. 2 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट के 28 रन था. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शेफाली वर्मा 8 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गईं. अगले ओवर में यास्तिका भाटिया भी पवेलियन लौट गईं. उन्हाेंने 9 गेंद पर 13 रन बनाए. किरण नवगीरे शून्य और एन चैंथम 6 रन बनाकर आउट हुईं. टीम का स्कोर 4 विकेट पर 58 रन हो गया. कप्तान दीप्ति शर्मा भी सिर्फ 2 रन बना सकीं.

टीम ने 64 रन पर 5 बड़े विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लौरा वोल्वार्ट और स्नेह राणा ने टीम काे संभाला. दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. राणा 15 रन बनाकर लेग स्पिनर अलाना किंग का शिकार हुईं. केट क्रॉस ने 7 गेंद पर 13 रन बनाए, वहीं राधा यादव खाता नहीं खोल सकीं. इस बीच वोल्वार्ट ने 34 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. 4 चौका और 2 छक्का लगाया. उन्होंने टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक जड़ा. टीम को अंतिम 12 गेंद पर 34 रन बनाने थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply