नई दिल्ली. भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन में इतिहास रच दिया. वह नीदरलैंड्स के अपने जोड़ीदार मैटवे मिडेलकोप के साथ फ्रेंच ओपन के डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और मिडेलकोप की जोड़ी ने लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6 से शिकस्त दी.
अब सेमीफाइनल में बोपन्ना और मिडेलकोप की जोड़ी का सामना 12वीं वरीयता प्राप्त मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर की जोड़ी से होगा. रोहन बोपन्ना 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले साल 2015 में उन्होंने विंबलडन में अंतिम चार में जगह बनाई थी.
लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा की जोड़ी ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 6-4 से जीता. लेकिन इसके बाद बोपन्ना और मिडेलकोप जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट 6-4, 76 के अंतर से जीते. एक समय तीसरे सेट में बोपन्ना और उनके जोड़ीदार 3-5 से पीछे थे. लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए प्रतिद्वंदी जोड़ी को हावी नहीं होने दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply