जबलपुर में सट्टा किंग सतीष सनपाल अपने परिचितों के नाम पर खोली थी फर्जी फर्मे, बैंक खातों में जमा होती थी सट्टे की रकम

जबलपुर में सट्टा किंग सतीष सनपाल अपने परिचितों के नाम पर खोली थी फर्जी फर्मे, बैंक खातों में जमा होती थी सट्टे की रकम

प्रेषित समय :21:19:31 PM / Wed, Jun 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सट्टा किंग सतीष सनपाल ने दुबई में बैठकर अपने परिचितों के नाम पर फर्जी फर्म खोली, इन फर्जी फर्मो के बैंक खातों में सट्टे की रकम का लेनदेन कराया जाता रहा, ऐसे 32 बैंक खातों में जमा 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार 384 रुपए सीज्ड कराए गए है. पुलिस की टीमें सट्टा किंग सतीष सनपाल के जबलपुर में बैठे और भी साथियों की तलाश में जुटी है.

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि सतीष सनपाल से जुड़े सटोरियों एवं परिचितों के सम्बंध में जानकारी संकलित की गई तो पता चला कि 32 बैंकों में परिचितों के नाम पर फर्जी फर्म खोले है, इन फर्माे के बैंक खातों में सट्टे की रकम का लेन-देन करना पाये जाने पर एक्सिस बैंकए यश बैंकए आईसीआईसीआईए स्टेट बैंक ऑफ इंडियाए कोटक महेन्द्रा बैंक में फर्जी फर्मो के नाम परं जमा किये हुये 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार 384 रूपये सीज्ड कराये गये है. गौरतलब है कि सतीष सनपाल द्वारा विदेश में रहकर ओपन वैब के द्वारा सेट स्पोर्ट्स, मुम्बई एक्सचेंज, सेट कैसीनो के माध्यम से सभी प्रकार के खेलों का सट्टा पूरे भारत में बुकियों के माध्यम से ऑन लाईन खिलवाता है, जिसकी पेमेंट अधिक्तर ऑन लाईन बेनामी फर्मो के खातों में खेल के पूर्व डिपाजिट करायी जाती है, साथ ही कलेक्शन एजेंटों के द्वारा सट्टे से सम्बंधित रकम का लेन देन किया जाता है. पिछले दिनों  होमसाइंस कालेज के सामने वाली गली दीपिका कोचिंग क्लासेस के आगे तीसरे मंकान में आईपीएल मैच पर रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा लिखते हुये दीपक पिता जगदीश पटेल उम्र 52 वर्ष निवासी फूटाताल एवं मकान मालिक सुनील ठाकुर पिता राजू ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी होमसाईस कालेज को पुलिस की टीम ने दबिश देकर पकड़ा रहा, जहां पर एक लाल रजिस्टर जिस पर सट्टे का लाखों का हिसाब किताब, 3 मोबाईल, 1 टीव्ही, 1 सैटअप बॉक्स, 1 कैल्कुलेटर, एक पल्सर गाडी एमपी 20 एनटी 5786 एवं 1790 रुपए जब्त किए गए थे, पुलिस को पूछताछ में आरोपी दीपक पटेल ने अपने परिचित साथी आजम खान  निवासी फूटाताल के द्वारा अपने सहयोगी निक्की जैन निवासी अंधेरदेव के द्वारा सट्टे के काम में कमीशन पर लगाया था जो कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये स्वयं साथ मे न रहकर वाट्सअप चैट एवं अन्य चैट के माध्यम से सम्पर्क में रहते है. जिसपर पुलिस ने धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 109, 112, 114, 120 बी भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी आजम खान निवासी फूटाताल एवं निक्की जैन निवासी अंधेरदेव की तलाश शुरु कर दी थी, इसके बाद पुलिस को जांच में पता चला कि सतीष सनपाल के और भी साथी जबलपुर में सक्रिय है, जिसपर 19 मई को पुलिस ने राईट टाउन लाईफ स्टाईल फर्नीचर के बगल से आरके टावर के चैम्बर नम्बर 203, 204 में दबिश दी, जहां पर डिजिटल इंडिया एक्सप्रेस लिखा हुआ था और मनोज सनपाल एवं दीपक रजक मिले, जिन्होने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अमित शर्मा व विवेक पांडे, आजम व सतीश सनपाल के लिए आईपीएल सट्टा से संबंधित पैसे का लेनदेन करते हैं, जो भी रुपया आता है यहां पर रखा जाता है, पुलिस को तलाशी में लॉकर  के अंदर नगद 21 लाख 55 हजार 600 रुपए व 27 नग विभिन्न कम्पनियों की सील, 3 ऋण पुस्तिका, 07 नोटपैड जिसमें सट्टे के लेनदेन के लाखों का हिसाब-किताब, 34 नग चेक बुक, प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात मिले जिन्हे जब्त कर लिया, वहीं डिजिटल इंडिया एक्सप्रेस का पंजीयन प्रमाण पत्र  जिसमें प्रकाशक का नाम सतीश सनपाल लिखा हुआ था उसे भी जब्त कर लिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में चारों ओर फैला है सट्टा किंग सतीष सनपाल का साम्राज्य, अभी भी सक्रिय है कई गुर्गे

दुबई में बैठे सट्टा किंग सतीष सनपाल का जबलपुर में अवैध कब्जा जमींदोज, 4.50 करोड़ रुपए की जमीन पर बनाया हाईटेक ओपनशेड, बाउंड्रीवाल

जबलपुर में महिला के इशारे पर खुलेआम खिलाया जा रहा था सट्टा, 4 गिरफ्तार

दुबई से संचालित हो रहा जबलपुर का क्रिकेट सट्टा, गोसलपुर-रांझी में पुलिस की दबिश, चार सटोरिए गिरफ्तार, 25 हजार 970 रुपए जब्त

सटोरिए से 29 हजार रुपए की रिश्वत ले रही महिला थाना प्रभारी गिरफ्तार, टीआई को हर माह 20 हजार रुपए चाहिए थे, इसलिए खिला रहा था सट्टा

जबलपुर बना आईपीएल किक्रेट सट्टा का गढ़, फिर एक सटोरिया गिरफ्तार

Leave a Reply