कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद कराने बवाल, दो पक्षों में पथराव-गोलीबारी से हड़कंप

कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद कराने बवाल, दो पक्षों में पथराव-गोलीबारी से हड़कंप

प्रेषित समय :17:10:19 PM / Fri, Jun 3rd, 2022

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में बाजार बंद कराने को लेकर दो पक्षों में बवाल होने की खबर है. इस दौरान पथराव, गोलीबारी और बमबारी की भी सूचना मिली है. यही नहीं, इस बवाल की वजह से कई गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा है, तो कई लोग भी घायल हुए हैं. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, स्थिति काबू में है. दोषियों के खिलाफ सख्?त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, यह बाजार बंद जफर हयात हाशमी की ओर से बुलाया गया था. वहीं, दूसरा पक्ष बाजार बंद करने के पक्ष में नहीं था. वहीं, जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद 25 थानों की फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करने की बात कही जा रही है. यह घटना कानपुर के बेगमगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क के यतीमखाने की है. पथराव के अलावा कई राउंड फायरिंग और दो तीन देसी बंम चलने की वजह से कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि प्रशासन ने घायलों की संख्या को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कानपुर में पूरे शरीर पर मैं जिंदा हूं लिखकर धरने पर बैठा बुजुर्ग, बहू ने मृत बताकर हड़पी करोड़ों की प्रापर्टी

बाग से 15 हजार नींबू चोरी, कानपुर में एफआईआर, किसानों ने लगाए 50 लठैत, रोजाना 22 हजार रुपए का उठा रहे खर्च

देश विरोधी बात करने वाले कव्वाल को कानपुर से गिरफ्तार कर रीवा पहुंची पुलिस, न्यायालय ने जेल भेजा

कानपुर में शुरू की गई देश की पहली ग्रीन कैंटीन, यहां के बर्तन हैं इकोफ्रेंडली

यूपी में दो सड़़क हादसों में 6 की मौत, कानपुर में कार-ट्रक में भीषण भिड़ंत, शादी समारोह में जा रहे 4 युवकों की मौत

Leave a Reply