IIFA 2022 का समापन: विक्की कौशल बेस्ट एक्टर, तो कृति सेनन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

IIFA 2022 का समापन: विक्की कौशल बेस्ट एक्टर, तो कृति सेनन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

प्रेषित समय :10:12:25 AM / Sun, Jun 5th, 2022

IIFA अवार्ड्स 2022 का समापन अबू धाबी के यस आईलैंड पर हो गया है. 2 जून से शुरु हुए इस अवार्ड्स शो में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखा गया. इस साल का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के लिए जीता. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का आईफा 2022 अवॉर्ड कृति सेनन को उनकी फिल्मी मिमी के लिए दिया गया. आईफा अवॉर्ड एक खास शो है, जिसमें साल के बेस्ट फिल्म, अभिनेता, अभिनेत्री, गायक, गायिका, म्यूजिशियन, डायरेक्टर आदि को फैंस के ग्लोबल वोट्स के आधार पर अवॉर्ड्स दिए जाते हैं. 

  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का खिताब गायिका असीस कौर ने रतन लम्बियां (शेरशाह) के लिए अपने नाम किया. वहीं, बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड गायक जुबिन नौटियाल ने रतन लम्बियां (शेरशाह) के लिए जीता. जुबिन नौटियाल ने अपना ये अवॉर्ड अपने माता-पिता को डेडिकेट किया. 
  • कौसर मुनीर ने जीता बेस्ट लिरिक्स के लिए अवार्ड. इस अवॉर्ड को कौसर मुनीर ने फिल्म 83 के गाने 'लहरा दो' के लिए जीता.
  • बेस्ट डेब्यू मेल का खिताब अहान शेट्टी ने अपने नाम किया. 'तड़प' के लिए उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया. इस अवार्ड को उन्होंने अपने पापा सुनील शेट्टी के हाथों से लिया. 
  • बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए शरवरी वाघ को चुना गया. उन्होंने बंटी और बबली 2 के लिए ये खिताब दिया गया.
  • बेस्ट स्टोरी एडेप्टेड के लिए फिल्म 83 के चुना गया. ये फिल्म आईसीसी वर्ल्ड कप 1983 पर आधारित है. 
  • बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल के लिए IIFA अवार्ड अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' को दिया गया. इस अवॉर्ड को देने स्पोर्ट्सबज डॉट कॉम के चेयरमैन नीतीश धवन और शाहिद कपूर पहुंचे. 
  • सपोर्टिंग रोल (मेल) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार बेहतरीन एक्टर पंकज त्रिपाठी ने फिल्म 'लूडो' के लिए दिया गया.
  • सपोर्टिंग रोल (फीमेल) का खिताब एक्ट्रेस सई ताम्हणकर को फिल्म 'मिमी' के लिए दिया गया. 
  • विष्णुवर्धन ने फिल्म शेरशाह में अपने शानदार निर्देशन के लिए IIFA अवार्ड जीता. 
  • आईफा अवॉर्ड्स 2022 में शेरशाह की धूम रही. 'शेरशाह' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. वहीं, तनिष्क बागची, जसलीन, जावेद मोहसीन, विक्रम मॉन्टरूस, बी प्राक और जानी को शेरशाह के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply