अभिमनोजः क्या 2024, योगी के स्वागत और मोदी की सियासी विदाई का वर्ष साबित होगा?

अभिमनोजः क्या 2024, योगी के स्वागत और मोदी की सियासी विदाई का वर्ष साबित होगा?

प्रेषित समय :08:35:34 AM / Mon, Jun 6th, 2022

नजरिया. बीजेपी का सियासी समीकरण एक बार फिर बदलने वाला है? बीसवीं सदी में श्रीराम मंदिर आंदोलन के दौरान बीजेपी के संस्थापक और प्रमुख नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी सबसे बड़े पॉलिटिकल हीरो बनकर उभरे थे, लेकिन एक्कीसवीं सदी के पहले दशक के बाद लालकृष्ण आडवाणी के बजाए गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी सबसे बड़े पॉलिटिकल हीरो बन गए और अब यह सियासी समीकरण भी बदल रहा है, अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे बड़े पॉलिटिकल हीरो बनते जा रहे हैं? 

बीजेपी समर्थकोें के बीच जो पालिटिकल क्रेज 2014 में मोदी का था, आजकल योगी का नजर आ रहा है, तोे क्या.... 2024 में योगी पीएम फेस होेंगे? लगता तो यही हैे, क्योंकि अब बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की राजनीतिक ताकत केवल सीएम योगी में नजर आ रही है! बीजेेपी के समर्थकोें के बीच ही नहीं, आम जनता में भी मोदी का वो आकर्षण नहीं रहा हैे कि अब जनता अच्छे दिन के दावे पर भरोसा कर सके? 

मोदी-राज के इन आठ वर्षों में जनता ने जो दर्द प्रत्यक्ष महसूस किया है, उसे किसी पॉलिटिकल मैनेजमेंट के दम पर खत्म नहीं किया जा सकता है! यह तो योगी का ही सियासी दम था कि यूपी चुनाव में वे फिर से जीत दर्ज करवाने में कामयाब रहे, वरना जनता की केंद्र की मोदी सरकार के प्रति नाराजगी बीजेपी को भारी पड़ सकती थी? लोग पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के रेट को लेकर बेहद खफा थे, तो बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने सबको परेशान करके रख दिया था, ऐसे माहौल में भी योगी की शानदार सफलता आश्चर्यजनक है! 

सियासी सयानों का मानना है कि बीजेपी के पास करीब आधा दर्जन ही ऐसे राज्य हैं, जहां से बहुमत की ज्यादातर लोकसभा सीटें आई हैं और उनमें भी यूपी सबसे प्रमुख है, लिहाजा पीएम मोदी के सियासी तौर-तरीकों, उपदेशों से उब चुकी जनता को यदि योगी जैसा विकल्प मिला तो ही 2024 में बीजेपी लोकसभा चुनाव में बहुमत की उम्मीद रख सकती है?

अच्छे दिन का मोदी मॉडल फेल? अब तो योगी मॉडल लोकप्रिय हो रहा है!
योगी के.... एक्शन जरूरी, प्रचार चलता रहेगा, नीति का फायदा लोकसभा चुनाव में मिलेगा!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1526597179590479872
अच्छे दिन का मोदी मॉडल फेल? अब तो योगी मॉडल लोकप्रिय हो रहा है!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1525867758826975232
राष्ट्रगान की अनिवार्यता योगी सरकार का अच्छा फैसला!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1524932122095792129
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply