अभिमनोजः सांसद वरुण गांधी...60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, यह हमारी संसद की ‘संयुक्त असफलता’ है?

अभिमनोजः सांसद वरुण गांधी.... 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, यह हमारी संसद की ‘संयुक्त असफलता’ है?

प्रेषित समय :08:25:21 AM / Thu, Jun 9th, 2022

नजरिया. बीजेपी सांसद वरुण गांधी युवाओं के लिए लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं और इसके लिए वे अपनी सरकार से भी सवाल पूछ रहे हैं, यही नहीं, वे यह भी स्वीकार कर रहे हैं कि- 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, यह हमारी संसद की ‘संयुक्त असफलता’ है! कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलने को लेकर वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया-

कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता! पर दुःख होता है जब एक कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता? जब देश में 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, तब ब्ज्म्ज् पास यह नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है, यह हमारी संसद की ‘संयुक्त असफलता’ है! खबर है कि वरुण गांधी ने एक बार फिर बेरोजगार छात्रों का मुद्दा उठाते हुए रेलमंत्री से बेरोजगार छात्रों के हक में फैसला लेने का अनुरोध किया है.

खबरों की मानें तो उन्होंने आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा केंद्रों को आवेदकों के निवास से सैकड़ों किलोमीटर दूर बनाए जाने को लेकर 4 जून 2022 को पहला पत्र रेलमंत्री को लिखा था, जिसमें परीक्षा केंद्र 100-200 किलोमीटर की दूरी पर बनाए जाने और आवेदकों को जाने के लिए रेल किराये में रियायत तथा अतिरिक्त बोगी की व्यवस्था करने का सुझाव दिया था, अब इसी मुद्दे पर उन्होंने एक बार फिर रेलमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि- रेल भर्ती बोर्ड की परीक्षा के लिए आवेदक परेशान हैं. वे ट्वीट करके पूछ रहे हैं कि रेलमंत्री ने क्या कार्रवाई की? इसके जवाब में वह इसलिए निरुत्तर हो जाते हैं, क्योंकि रेलमंत्री की ओर से अभी तक कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है.

वरुण गांधी का कहना है कि- अब परीक्षा में कुछ ही दिन रह गए हैं, लिहाजा समय रहते कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आर्थिक रूप से कमजोर उन हजारों परीक्षार्थियों को दिक्कत झेलनी पड़ेगी जो रेलमंत्री से उम्मीद लगाए बैठे हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि वरुण गांधी अपने इन कार्यों, बयानों के कारण भले ही मोदी सरकार से दूर होते जा रहे हों, लेकिन बेरोजगारों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभर रहे हैं? 

* पल-पल इंडिया ने कहा था.... आगे रास्ता बंद है?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1534373122212003840
* क्या मोदी भी उसी सियासी दोराहे पर हैं, जहां से आडवाणी आगे नहीं बढ़ पाए थे?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1457746761468956673
https://www.palpalindia.com/2021/11/08/delhi-BJP-Modi-Advani-Akhilesh-Yadav-Jinnah-controversial-statement-Narad-Rai-news-in-hindi.html
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1457746761468956673
https://www.palpalindia.com/2021/11/08/delhi-BJP-Modi-Advani-Akhilesh-Yadav-Jinnah-controversial-statement-Narad-Rai-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply