आज का दिनः शुक्रवार 10 जून 2022, सौ व्रतों का एक व्रत निर्जला एकादशी!

आज का दिनः शुक्रवार 10 जून 2022, सौ व्रतों का एक व्रत निर्जला एकादशी!

प्रेषित समय :20:01:49 PM / Thu, Jun 9th, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशी होती हैं, जिनमें प्रत्येक का विशेष महत्व है. एकादशी भगवान श्री विष्णु की पूजा का विशेष अवसर है. यदि वर्ष की चौबीस एकादशी का व्रत संभव नहीं हो तो केवल निर्जला एकादशी के एक व्रत से चौबीस एकादशी का पुण्य प्राप्त हो सकता है. 
निर्जला एकादशी सभी एकादशी में सबसे कठिन तपस्या मानी जाती है क्योंकि निर्जला एकादशी में बिना कुछ खाए पिए पूरे दिन का व्रत/उपवास रखा जाता है. निर्जला एकादशी व्रत को करने से जाने/अनजाने, जो व्रत संकल्प के बावजूद करने से रह गए हैं उनके बंधन से मुक्ति मिलती है. इसीलिए सौ व्रतों का एक व्रत कहलाता है निर्जला एकादशी व्रत!

-आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज धन का आवक बना रहेगा. हर दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है. कोई जोखिम नहीं है. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी रुपए-पैसे आते रहेंगे. आप अच्‍छी स्थिति में दिखाई पड़ रहे हैं. लेकिन एहतियात बरतें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.

वृष राशि:- आज शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे. पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. बाकी सब ठीक है. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चलने लगे हैं. लाल वस्‍तु दान करें.

मिथुन राशि:- आज भाग्‍यवश कोई काम बनेगा. कुछ अच्‍छी स्थिति की ओर आप जा रहे हैं. कोई रिस्‍क न लें. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अभी भी मध्‍यम है. पहले से बेहतर स्थिति में जरूर हैं आप. हरी वस्‍तु पास रखें.

कर्क राशि:- आज स्थिति थोड़ी खराब है. लग्‍नेश अष्‍टम भाव में हैं. चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. अचानक परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है. व्‍यापार भी मध्‍यम जैसा ही है. हनुमान जी को प्रणाम करें.

सिंह राशि:- आज जीवनसाथी के साथ अच्‍छा समय गुजरेगा. नौकरी-चाकरी में बढ़ोत्‍तरी होगी. व्‍यवसायिक लाभ होगा. स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है. प्रेम की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है. लाल वस्‍तु पास रखें.

कन्‍या राशि:- आज शत्रु उपद्रव सम्‍भव है. लेकिन कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा. शत्रु शमन भी हो जाएगा. स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्ब करेगा. प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार मध्‍यम रहेगा. लाल वस्‍तु दान करें.

तुला राशि:- आज क्रोध पर नियंत्रण रखें. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं या क्रोध के शिकार होंगे. व्‍यापार की स्थिति मध्‍यम चल रही है. लाल वस्‍तु दान करें.

वृश्चिक राशि:- आज घरेलू तापमान बढ़ा रहेगा. लक्ष्‍मी योग का निर्माण हो रहा है जो बहुत काम का है. भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार हो सकता है. स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार ठीक, प्रेम अच्‍छा है. बजरंग बाण का पाठ करें.

धनु राशि:- आज पराक्रमी बने रहेंगे. जो चाहते हैं कर डालेंगे. सोची हुई बात को लागू करें. सब ठीक होगा. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय कहा जा सकता है.

मकर राशि:- आज स्थिति अच्‍छी है. धन का आवक बना रहेगा. लेकिन निवेश न करें. कटु भाषा के प्रयोग से बचें. स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक रहेगा. लाल वस्‍तु दान करें.

कुम्भ राशि:- आज सौम्‍यता बढ़ेगी. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है. बजरंग बाण का पाठ करें.

मीन राशि:- आज खर्च की अधिकता से परेशान हो सकते हैं. मानसिक स्थिति क्षीण हो सकती है. आत्‍मविश्‍वास की कमी रहेगी. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम कहा जा सकता है. लाल वस्‍तु पास रखें. अच्‍छा होगा.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453   

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- शुक्रवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा      रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- चर                   पहला- रोग
दूसरा- लाभ                दूसरा- काल
तीसरा- अमृत            तीसरा- लाभ
चौथा- काल                चौथा- उद्वेग
पांचवां- शुभ              पांचवां- शुभ
छठा- रोग                 छठा- अमृत
सातवां- उद्वेग            सातवां- चर
आठवां- चर              आठवां- रोग

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!

पंचांग 
शुक्रवार, 10 जून  2022
निर्जला एकादशी व्रत
एकादशी तिथि प्रारम्भ - जून 10, 2022 को 07:25 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त - जून 11, 2022 को 05:45 ए एम बजे
शक सम्वत 1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत 2079
काली सम्वत 5123
प्रविष्टे / गत्ते 27
मास ज्येष्ठ
दिन काल13:55:46
तिथि दशमी - 07:27:54 तक
नक्षत्र चित्रा - 27:37:29 तक
करण गर - 07:27:54 तक, वणिज - 18:43:01 तक
पक्ष शुक्ल
योग वरियान - 23:35:25 तक
सूर्योदय 05:22:34
सूर्यास्त 19:18:20
चन्द्र राशि कन्या - 16:07:50 तक
चन्द्रोदय 14:50:59
चन्द्रास्त 26:36:00
ऋतु ग्रीष्म
अभिजित मुहूर्त 11:43 ए एम से 12:37 पी एम
अग्निवास आकाश - 07:25 ए एम तक , पाताल
दिशा शूल पश्चिम
चन्द्र वास दक्षिण - 04:07 पी एम तक
पश्चिम - 04:07 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास दक्षिण-पूर्व

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मोहिनी एकादशी व्रत 12 मई 2022 को रखें

विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा और व्रत करने से सभी कष्ट दूर हो जाते

वट सावित्री व्रत 30 मई 2022 को, क्या हैं इससे जुड़ी मान्यता, महत्व और पूजा विधि

शनिवार व्रत महात्मय, विधि एवं कथा

प्रदोष व्रत करने से भाग्योदय भी हो सकता

Leave a Reply