मां के साथ सो रही मासूम बेटी को उठाकर ले गया तेंदुआ, चीख सुनकर भिड़ गया पिता, फिर नहीं बच सकी जान

मां के साथ सो रही मासूम बेटी को उठाकर ले गया तेंदुआ, चीख सुनकर भिड़ गया पिता, फिर नहीं बच सकी जान

प्रेषित समय :16:45:03 PM / Thu, Jun 9th, 2022

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित मेंडल गांव में अपनी मां के साथ सो रही सात वर्षीय रुबीना पर तेंदुआ ने हमला कर दिया और गर्दन से दबोचकर घसीटते हुए ले गया. बेटी रुबीना की चीख सुनकर पिता उठा गया और  पीछ करते हुए तेंदुए से भिड़ गया, लेकिन मासूम के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई, इस बीच गांव के अन्य लोग भी आ गए जिससे तेंदुआ भाग गया.

बताया गया है कि वन विभाग के चोरल रेंज के ग्राम मेंडल में रहकर दम्पति सहित अन्य लोग मजदूरी करते है, जंगल में ही झोपड़ी बनाकर निवासरत है, देर रात सात वर्षीय बच्ची रुबीना झोपड़ी के बाहर अपनी मां के साथ सो रही थी, इस दौरान जंगल की ओर से आया तेंदुआ ने मासूम पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन को मुंह में दबाकर ले गया, बच्ची की चीख सुनकर पिता की नींद खुल गई, पिता शोर मचाते हुए तेंदुआ से भिड़ गया, इस दौरान गांव के अन्य लोग भी आ गए, जिन्होने तेंदुआ पर पथराव किया जिसपर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. बच्ची के गले में तेंदुआ के दांत अंदर तक जाने के बाद सांस रुक गई और बच्ची की मौत हो गई. तेंदुआ के हमले में बच्ची की मौत होने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंच गई, अधिकारियों का कहना है कि चोरल रेंज में तेंदुए का मूवमेंट होता है, इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है, इसके बाद भी ग्रामीण यही पर रहते है, अब वनविभाग की टीम तेंदुआ के पैरों के निशान से उसकी तलाश में जुटी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर की लुटेरी दुल्हन: पीरियड्स में हूं, कहकर नहीं मनाई सुहागरात, हुई फरार

महाराष्ट्र: नासिक में पुणे-इंदौर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 4 दोस्तों की मौके पर मौत

इंदौर अग्निकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा: साजिश के तहत लगाई गई थी आग

एमपी के इंदौर में दर्दनाक हादसा: दो मंजिला मकान में आग लगने से 7 लोगों की मौत

इंदौर नगर निगम का कार्यपालन यंत्री डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

Leave a Reply