पल्लेकल. दासुन शनाका ने शनिवार रात अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में शनाका ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई. टीम ने अंतिम 17 गेंद पर 59 रन बनाए. यह टी20 इंटरनेशनल में नया रिकॉर्ड है. इससे पहले काेई टीम ऐसा नहीं कर सकी थी. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने 108 रन पर 6 विकेट खो दिए थे. ऐसे में सभी टीम की हार मानकर चल रहे थे, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच शनाका ने विस्फोटक पारी खेलकर श्रीलंका को जीत दिलाई. हालांकि कंगारू टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. सीरीज में 114 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.
श्रीलंका का स्कोर 17 ओवर के बाद 6 विकेट पर 118 रन था. उसे 18 गेंद पर 59 रन बनाने थे. इकोनाॅमी 19.66 की थी. 18वां ओवर तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने डाला. पहली गेंद पर चमिका करुणारत्ने ने एक रन लिया. दासुन शनाका ने दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का मारा. तीसरी गेंद पर उन्होंने उसी जगह पर फिर छक्का जड़ा. चौथी गेंद पर उन्होंने कवर्स पर और 5वीं गेंद पर लॉन्ग ऑन पर चौका जड़ा. अंतिम गेंद पर एक रन लिया. इस तरह से ओवर में कुल 22 रन बने. अब 12 गेंद पर 37 रन की जरूरत थी.
दासुन शनाका ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ा. दूसरी गेंद पर एक रन लिया. तीसरी गेंद पर करुणारत्ने ने कवर्स पर चौका मारा. चौथी गेंद पर एक रन लिया. 5वीं गेंद पर शनाका ने डीप मिडविकेट पर चौका मारा. अगली गेंद वाइड. अंतिम गेंद पर एक रन लिया. इस तरह से ओवर में 18 रन बने. अब 6 गेंद पर 19 रन की जरूरत थी. तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन यह ओवर डालने आए.
केन रिचर्ड्सन ने पहली 2 गेंद वाइड डाली. पहली गेंद पर शनाका ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर करुणारत्ने को लेग बाई के रूप में एक रन मिला. तीसरी गेंद पर शनाका ने बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका जड़ा. फिर चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर फिर चौका लगाया. 5वीं गेंद पर शनाका ने छक्का लगाकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया. अब एक गेंद पर एक रन की जरूरत थी. रिचर्ड्सन ने वाइड गेंद डाली. इस तरह से श्रीलंका ने मैच जीत लिया. उसने लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल किया. शनाका 25 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे. 5 चौका और 4 छक्का जड़ा. स्ट्राइक रेट 216 का रहा. वहीं करुणारत्ने ने 10 गेंद पर नाबाद 14 रन बनाए. दोनों ने 4.1 ओवर में 69 रन की नाबाद साझेदारी भी की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply