फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीजन सेल खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी है, और ग्राहकों को इस सेल में कई तरह के ऑफर्स और डील दी जा रही है. ग्राहकों को इस सेल में हर रेंज के फोन पर ऑफर दिया रहा है. अगर आप भी कोई नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और ऑफर्स का काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट की EOSS सेल काफी अच्छा मौका साबित हो सकता है. ग्राहक इस सेल का फायदा 17 जून तक उठा सकते हैं. सेल में कुछ बेस्ट डील ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को पोको के पॉपुलर फोन M3 Pro 5G पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पोको M3 Pro 5G के 6जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सिर्फ 12,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 90Hz का डिस्प्ले, डायमेंसिटी 700 है. पोको M3 Pro 5G में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोलूशन 1080×2400 का है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. इसमें ड्यूल-सिम पर काम करता है. ये फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है. इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है. वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply