9 हज़ार से भी सस्ता हुआ सैमसंग का 6000mAh बैटरी वाला शानदार फोन, मिलेगी 90Hz डिस्प्ले

9 हज़ार से भी सस्ता हुआ सैमसंग का 6000mAh बैटरी वाला शानदार फोन, मिलेगी 90Hz डिस्प्ले

प्रेषित समय :08:34:33 AM / Thu, Jun 16th, 2022

फ्लिपकार्ट EOSS सेल खत्म होने में बस एक ही दिन बाकी है. ग्राहकों को इसे सेल में फैशन, होम और इलेक्ट्रॉनिक जैसे सभी कैटेगरी के फोन पर डिस्काउंट और ऑफर दिया जा रहा है. आज बात करें कुछ खास डील की तो ग्राहकों को इस सेल में से 6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy F12 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास ऑफर का फायदा पाने के लिए सिर्फ 17 जून तक का ही समय है.

फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को 12,999 रुपये के बजाए सिर्फ 8,749 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 48 मेगापिक्सल कैमरै और 6000mAh की बैटरी है. आइए जानें बाकी फीचर्स के बारे में…

फोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी F12 में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट़्ज़ का है. फोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. फोन में एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड वन यूआई 3.1 कस्टम स्किन के साथ आता है. फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

मिलेगा क्वाड कैमरा सेटअप- कैमरे के तौर पर गैलेक्सी F12 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए गैलेक्सी F12 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस और वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन मिलता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply