श्रीलंका ने सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 26 रन से हराया

श्रीलंका ने सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 26 रन से हराया

प्रेषित समय :08:58:47 AM / Fri, Jun 17th, 2022

नई दिल्ली. श्रीलंकाई टीम ने गुरुवार को वर्षा बाधित दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. श्रीलंकाई टीम 47.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 220 रन बना चुकी थी जिसके बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 43 ओवर में 216 रन का लक्ष्य मिला. फिर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी 37.1 ओवर में 189 रन पर समेट दी.

मीडियम पेसर चमिका करुणारत्ने ने 7 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट झटके. दुष्मांता चमीरा, धनंजय डि सिल्वा और दुनिथ वेलालागे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. चमिका को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अब 5 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. सीरीज का तीसरा वनडे मैच कोलंबो में 19 जून को खेला जाएगा.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट झटके. ग्लेन मैक्सवेल और कुहनेमेन ने 2-2 विकेट लिए जबकि स्पेप्सन को 1 विकेट मिला. श्रीलंका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. उन्होंने 41 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. धनंजय डि सिल्वा और कप्तान दासुन शनाका ने 34-34 रन का योगदान दिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. ओपनर डेविड वॉर्नर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 37 रन बनाए जिन्होंने 51 गेंदों पर 5 चौके जड़े. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर कुछ कोशिश की लेकिन वह भी 30 रन बनाकर चमिका करुणारत्ने का शिकार हो गए. मैक्सवेल ने 25 गेंदों पर 5 चौके जड़े. स्टीव स्मिथ ने 28 और ट्रेविस हेड ने 23 रन बनाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply