वॉट्सऐप पर पेमेंट करने के लिए कैसे जोड़ें बैंक अकाउंट

वॉट्सऐप पर पेमेंट करने के लिए कैसे जोड़ें बैंक अकाउंट

प्रेषित समय :11:36:47 AM / Fri, Jun 17th, 2022

वॉट्सऐप लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा तो पहले ही बन चुका है, अब यह धीरे-धीरे कई सारी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश भी कर रहा है. इस मैसेजिंग ऐप ने अब अपने यूजर्स के लिए पेमेंट ऑप्शन भी रोलआउट कर दिए हैं. अब आप वॉट्सऐप पे के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. अभी तक लोग पैसों के लिए वॉट्सऐप करते थे और पैसे मांगते थे. फिर उन्हें किसी दूसरी ऐप से पैसा प्राप्त करना है भेजना पड़ता था. भेजने या प्राप्त करने के बाद वॉट्सऐप पर ही कन्फर्मेशन भी लेते हैं. ऐसे में वॉट्सऐप ने लोगों की इसी समस्या को हल करने के लिए अपना पेमेंट ऑप्शन लॉन्च किया. ताकि लोग वॉट्सऐप पर ही पेमेंट भेज और प्राप्त कर सकें. यदि आप वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं. यह इतना ही आसान है, जितना कि मैसेज भेजना और प्राप्त करना. हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि आखिर कैसे पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है. वॉट्सऐप पे में बैंक अकाउंट जोड़ने का तरीका

वॉट्सऐप खोलें और सेटिंग्स में जाएं.
अब पेमेंट सेक्शन में जाएं और Add Payment Method ऑप्शन पर टैप करें. फिर कन्टीन्यू करें.
अब Accept बटन को टैप करें और फिर वॉट्सऐप पे की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स को स्वीकार करने के लिए पर Continue टैप करें.
अब आपको बैंक्स की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिन्हें कि आप वॉट्सऐप पे पर लिंक कर सकते हैं.
इस लिस्ट में से अपने बैंक का नाम पिक करें और फिर Verify via SMS पर टैप करें.
अब आपके फोन पर वेरिफिकेशन कोड के साथ एक प्री-फिल्ड SMS खुलेगा. मैसेज भेजने के लिए Send पर टैप करें और अकाउंट वेरिफाई करें.
इसके बाद, अब अपना वो बैंक अकाउंट चुनें, जिस पर आप पैसा प्राप्त करना चाहते हैं या भेजना चाहते हैं.
अब Send a Payment पर टैप करें और हो गया.
WhatsApp Pay से बैंक अकाउंट कैसे हटाएं

अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें.
सेटिंग्स सेक्शन में जाएं और फिर पेमेंट्स ओपन करें.
अब जो अकाउंट आप हटाना चाहते हैं, उस पर टैक करें.
अब रिमूव बैंक अकाउंट करके आप WhatsApp Pay से अकाउंट को हटा सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply