अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन साइकिल से गिरे, कहा- मैं ठीक हूं, पैर फंस गया था

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन साइकिल से गिरे, कहा- मैं ठीक हूं, पैर फंस गया था

प्रेषित समय :11:32:29 AM / Sun, Jun 19th, 2022

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर में अपने बीच हाउस के पास साइकिल से गिर गए। वह केप हेनलोपेन स्टेट पार्क के पास शनिवार को साइकिल से उतरने की कोशिश के दौरान गिर पड़े। हालांकि, बाइडेन का कहना है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। घटना के तुरंत बाद अमेरिका सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की। इसके तुरंत बाद बाइडन ने कहा, "मैं ठीक हूं। बस मेरा पैर फंस गया था। मुझे किसी तरह की चोट नहीं लगी है।"

79 वर्षीय राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन सुबह साइकिल पर घूमने निकले थे और अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आगे बढ़ रहे थे। हेलमेट पहने हुए बाइडेन साइकिल से उतरने का प्रयास करते हुए नीचे गिर पड़े। दाईं ओर गिरने के बाद संभलते हुए बाइडेन तुरंत खड़े हो गए।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने शुक्रवार को भारत को लेकर अहम बयान दिया था। उन्होंने कहा कि उनके भारत के साथ 'बहुत अच्छे' संबंध हैं और उन्होंने दो बार भारत की यात्रा की है। भारत से जुड़े सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा, "मैं दो बार भारत जा चुका हूं और फिर से जाऊंगा।"

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply