बुधादित्य योग और ज्योतिष

बुधादित्य योग और ज्योतिष

प्रेषित समय :20:01:34 PM / Tue, Jun 21st, 2022

जिस प्रकार कालसर्प योग से जातकों को डराया जाता है और पैसा बनाया जाता है ठीक उसी प्रकार बुधादित्य योग से जातकों को खुश करके पैसा बनाया जाता है, देखा जाए तो कालसर्प योग उतना बुरा नहीं है जितना बताया जाता है बड़े-2 सैन्य अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की कुंडली में प्रायः यह योग पाया जाता है और बुधदित्य योग उतना अच्छा नहीं है जितना बताया जाता है,  

बुधादित्य योग को समझने के लिए हम सबसे पहले ग्रहों की चाल को समझेंगे हर महीने सूर्य की राशि बदलती है ठीक उसी तरह शुक्र लगभग 23 दिन और बुध भी लगभग 14 दिन में अपनी राशि में बदलाव करते हैं जिसके परिणाम स्वरूप आप देखते हैं कि अधिकतर कुंडली में सूर्य बुध और शुक्र आसपास ही होते हैं तो ऐसे मामलों में कई बार बुधादित्य योग का बन जाना स्वभाविक है, अगर आप मोटे-मोटे तौर पर कहें तो 70-80% कुंडलियों में बुधदित्य योग देखा गया है, बुधादित्य योग का अच्छा होना या अच्छे फल देने इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह कौन से भाव में बन रहा है महत्वपूर्ण बात ये भी है कि नवमांश कुंडली और षोडश वर्ग कुंडलियों में सूर्य और बुध की क्या स्थिति है सिर्फ जन्म कुंडली में उसकी स्थिति अच्छी है सिर्फ इससे कुछ नहीं होगा, मैं हमेशा कहता आया हूं आप किसी एक के आधार पर कोई धारणा ना बनायें और उससे होने वाले फलादेश से भी बचें, कुंडली (जीवन) किसी एक अच्छे ग्रह या एक बुरे ग्रह पर निर्भर नहीं करती, एक सफल, संतोषी और आनंदमय जीवन के लिए हर ग्रह का थोड़ा थोड़ा अच्छा होना जरूरी है, जिस तरह सिर्फ पेट भर खीर/रायता खा लेने भोजन अधूरा है आप पूरी चावल दाल चटनी थोड़ी थोड़ी हर चीज भोजनथाल में चाहिए होती हैं ठीक उसी तरह सिर्फ एक योग/ग्रह को आधार में रखकर जीवन सुखद होगा नहीं कहा जा सकता, कई बार आपने देखा होगा कि व्यक्ति बाहर से बहुत चमकता हुआ सोने की मोटी चेन पहना हुआ दिखता है मगर गौर करने पर पता लगता है आर्टिफिशियल गोल्ड है या असली होने की सूरत में उस चेन की वजह से व्यक्ति की नींद हराम हो गयी है अब उसे हर वक़्त खुद से ज्यादा उस सोने की मोटी चैन की चिंता रहती है यानी चेन मिल गयी चैन चला गया. 

विपुल जोशी

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 18 जून 2022 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 11 जून 2022 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से जून 2022 का मासिक राशिफल

Leave a Reply