इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर भरने करदाताओं के लिए खोला पोर्टल, 31 जुलाई है अंतिम तिथि

इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर भरने करदाताओं के लिए खोला पोर्टल, 31 जुलाई है अंतिम तिथि

प्रेषित समय :19:04:28 PM / Thu, Jun 23rd, 2022

दिल्ली. इनकम टैक्स विभाग ने एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आईटीआर भरने करदाताओं के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल खोल दिया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर करदाताओं से आईटीआर भरने का अनुरोध किया है.

इनकम टैक्स विभाग के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए किसी भी आम व्यक्ति के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है. वहीं ऐसे बिजनेस जिनकी ऑडिट की आवश्यकता होती है, उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है. अगर किसी आयकर दाता ने कोई स्पेसिफाइड विदेशी या घरेलू ट्रांजेक्शन की है तो वह 30 नवंबर 2022 तक आईटीआर फाइल कर सकता है.

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग ने इस साल टैक्स फाइलिंग सिस्टम में बहुत से बदलाव किए गए हैं. उदाहरण के लिए इस बार आयकर विभाग करदाताओं से यह भी पूछ रहा है कि क्या वह पिछले साल की ही टैक्स व्यवस्था के अनुसार टैक्स देना चाहते हैं या फिर आप इसमें बदलाव करना चाहते हैं.

वहीं ई-फाइलिंग पोर्टल पर आईटीआर भरने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, फार्म 16, बैंक अकाउंट डिटेल, प्रमाणों के साथ निवेश डिटेल और अन्य इनकम प्रूफ होने चाहिए. यही नहीं आईटीआर फाइल करने के लिए पैन और आधार का लिंक होना भी जरूरी है और आपकी ई-मेल आईडी भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास रजिस्टर्ड होनी चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर : स्टील कारखाना सहित कई संस्थानों में स्टेट जीएसटी की दबिश, चल रही है टैक्स चोरी की जांच

पेयजल टैक्स वसूलने की तैयारी में बिहार सरकार, बनायी गई हैं पाँच श्रेणियां

यूपी के बाद अब एमपी सरकार ने अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को किया टैक्स फ्री

सीएम योगी ने की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की तारीफ, किया यूपी में टैक्सी फ्री करने का ऐलान

शकीरा टैक्स फ्रॉड के आरोप में जाएंगी जेल? स्पेन की कोर्ट में तय होगी सजा

Leave a Reply