बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, 5 यात्रियों की मौत, 24 घायल

बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, 5 यात्रियों की मौत, 24 घायल

प्रेषित समय :18:13:17 PM / Thu, Jun 23rd, 2022

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर से यात्रियों को लेकर खंडवा के लिए रवाना हुई बस आज शाम 4 बजे के लगभग भैरव घाटी से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 24 यात्रियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों व मृतकों को बाहर निकालने का काम शुरु कर दिया गया है.

पुलिस के अनुसार इंदौर से यात्रियों को लेकर खंडवा के लिए निकली बस जब भैरव घाटी से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस गहरी खाई में गिर गई, बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई, बस को गहरी खाई में गिरते देख राह चलते लोग रुक गए,  वहीं आसपास के लोग भी पहुंच गए, खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और रेस्क्यू टीम व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालने का काम शुरु कर दिया गया है, हादसे में पांच लोगों की मौत होने की खबर है तो वहीं 24 यात्री घायल हुए है, जिन्हे 108 एम्बुलेंस से आसपास के अस्पताल में पहुंचाया गया है. हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के इंदौर में भी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा, इन दोनों नेताओं के समर्थकों को मिला टिकट

टीआई की मनमर्जी पर कसेगी लगाम, इंदौर के सभी थानों और टीआई के कमरों में वॉइस रिकार्डर वाले लगेंगे कैमरे

एमपी की पाँच नगर निगम सीटों के लिए भाजपा के महापौर प्रत्याशी तय, इंदौर-ग्वालियर में फंसा पेंच

इंदौर के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

इंदौर की लुटेरी दुल्हन: पीरियड्स में हूं, कहकर नहीं मनाई सुहागरात, हुई फरार

Leave a Reply