बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग से एक अलग मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अब अमेरिका में बिजनेस में भी धाक जमाने का मन बना चुकी है. प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में इंडियन रेस्टोरेंट सोना शुरू करने के बाद अब एक और बिजनेस शुरू कर दिया है. इस मशहूर अभिनेत्री ने अब सोना होम नाम से नया वेंचर शुरू किया है. सोना होम, होम डेकोर और क्रॉकरी सहित काफी सारी सेवाएं उपलब्ध कराएगा.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने नए वेंचर की जानकारी एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए दी. वीडियो में प्रियंका के साथ को-फाउंडर मनीष गोयल भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वे इंडियन हेरिटेज को अमेरिकी घरों का हिस्सा बनाना चाहती हूं. गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट सिटाडेल को लेकर भी सुर्खियों में हैं.
वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘लॉन्च डे आ गया है! मैं आप सभी को सोना होम से परिचित कराते हुए गर्व महसूस कर रही हूं. भारत से यहां आकर अमेरिका को अपना दूसरा घर बनाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मेरी यात्रा ने मुझे एक ऐसी जगह पहुंचा दिया, जहां मुझे दूसरा परिवार और दोस्त मिले. मैं जो कुछ भी करती हूं उसमें भारत का हिस्सा जरूर शामिल होता है और यह वास्तव में उसी विचार का विस्तार है.’
उन्होंने आगे लिखा- ‘सोना होम’ हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है. भारतीय संस्कृति लोगों को एक साथ जोड़कर रखने के लिए जानी जाती है. इसे फैमिली और फ्रेंड्स को जुड़े रहने के लिए बनाया गया है. मैं भारत से यहां शिफ्ट हुई, इसलिए यह मेरे लिए भी एक प्रवासी के तौर पर बहुत महत्वपूर्ण है.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply