जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा लगातार दूसरे टेस्ट में शतक, इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट पर 264

जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा लगातार दूसरे टेस्ट में शतक, इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट पर 264

प्रेषित समय :08:31:48 AM / Sat, Jun 25th, 2022

लीड्स (इंग्लैंड). धुरंधर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जमाया और इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में संकट से उबारा. इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में महज 55 रन तक अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे बेयरस्टो ने फिर जैमी ओवरटन के साथ पारी को संभाला और 7वें विकेट के लिए 209 रन की नाबाद साझेदारी की. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए. इंग्लैंड फिलहाल न्यूजीलैंड से पहली पारी के आधार पर 65 रन पीछे चल रहा है.

इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे. जॉनी बेयरस्टो 130 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. वहीं, अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जैमी ओवरटन 89 रन बनाकर नाबाद लौटे. बेयरस्टो ने अभी तक 126 गेंदों पर 21 चौके जमाए हैं. वहीं, जैमी ने भी कमाल का खेल दिखाया और 106 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 12 चौके, 2 छक्के जड़े.

बेयरस्टो का यह लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक है. उन्होंने नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के पिछले टेस्ट मैच में 136 रन बनाए थे. इस तरह बेयरस्टो के टेस्ट शतकों की संख्या भी 10 पहुंच गई है. इससे पहले ट्रेंट बोल्ट ने शीर्ष क्रम को झकझोरा. उन्होंने ओपनर एलेक्स लीस, ओली पोप और जैक क्राउली को बोल्ड किया, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 6.5 ओवर में ही 3 विकेट पर 17 रन हो गया. इसके बाद टिम साउदी ने जो रूट (5) को टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया.

कप्तान बेन स्टोक्स भी 18 रन बनाकर नील वैग्नर का शिकार बने. बेन फॉक्स को भी वैग्नर ने अपने इसी (पारी के 12वें) ओवर में चलता किया और इंग्लैंड के 6 विकेट महज 55 रन तक गिर गए. फिर बेयरस्टो और जैमी ने दिन का खेल समाप्त होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया. इंग्लैंड ने हालांकि 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply