उदयपुर मर्डर केस: कन्हैयालाल के परिजनों को मिलेगा 31 लाख का मुआवजा और दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी 

उदयपुर मर्डर केस: कन्हैयालाल के परिजनों को मिलेगा 31 लाख का मुआवजा और दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी

प्रेषित समय :11:36:10 AM / Wed, Jun 29th, 2022

उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में वीभत्स हत्या के शिकार हुये कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख के मुआवजे और परिवार को दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी दिये जाने की घोषणा की गई है. वहीं इस मामले कन्हैयालाल और आरोपियों का समझौता करवाने वाले धानमंडी थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक भंवरलाल को सस्पेंड कर दिया गया है. कन्हैयालाल के शव आज का आज पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. इसकी कार्रवाई के लिये पुलिस पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी अस्पताल पहुंच गये हैं. कन्हैयालाल के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई को देखते हुये आसपास के पूरे इलाके भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुये हैं. अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने कहा कि शहर में शान्ति बनी हुई है. शहर के चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. पुलिस के अन्य उच्चाधिकारी भी उदयपुर पहुंचे हैं.

एसआईटी की टीम उदयपुर पहुंची
कन्हैयालाल की हत्या की जांच के लिये गठित की गई एसआईटी की टीम भी उदयपुर पहुंच गई है. इस टीम में एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार और एक एसपी तथा एक एडिशनल एसपी शामिल हैं. यह टीम यहां हत्याकांड से जुड़े तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच करेगी. उसके बाद एसआईटी अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिनदहाड़े की गई कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर में जबर्दस्त तनाव फैल गया था. उसके बाद आक्रोशित लोगों वे वहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था. हालात को देखते हुये रात को उदयपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था. पुलिस ने उदयपुर शहर के छावनी में बदल दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply