नजरिया. राज्यों के साथ लगातार पक्षपातपूर्ण राजनीति का नतीजा है कि विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री पीएम मोदी के प्रति सियासी तौर पर आक्रामक रुख अपनाते जा रहे हैं?
खबर है कि.... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को हैदराबाद पहुंचे, लेकिन उन्हें रिसीव करने के लिए तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव मौजूद नहीं रहे!
याद रहे, इसी साल ऐसा तीसरा मौका है, जब केसीआर प्रधानमंत्री को रिसीव करने नहीं पहुंचे?
इस अवसर पर तेलंगाना सरकार के केवल एक मंत्री हवाई अड्डे पर मौजूद रहे!
मजेदार बात यह है कि इसके कुछ ही समय पहले केसीआर, विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति कैंडिडेट यशवंत सिन्हा को रिसीव करने के लिए पूरी कैबिनेट के साथ हैदराबाद के एयरपोर्ट पहुंचे थे?
यही नहीं, केसीआर ने पीएम मोदी पर शब्दबाण चलाते हुए कहा कि- राज्य सरकारों को गिराने में आप व्यस्त हैं, अब तक आपने नौ सरकारें गिराई हैं, आपने रिकॉर्ड बनाया है, आप श्रीलंका में सेल्समैन बन गए, देश का अपमान किया, आप अपने साहूकार दोस्तों के सेल्समैन बन गए हैं, कल की सभा आप हिंदुस्तान की पूरी फ़ौज उतारकर कर रहे हैं, कीजिए, लेकिन हमारे सवालों का जवाब दीजिए?
उन्होंने कहा- केंद्रीय मंत्री कह रहे हैं कि तेलंगाना में सरकार गिराएंगे, गिराइए, हम इंतजार कर रहे हैं, हम आपको दिल्ली से हटा देंगे?
सियासी सयानों का मानना है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदि का विपक्षी दल अक्सर विरोध करते हैं, लेकिन ऐसा विरोध क्यों हो रहा है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है!
क्या पीएम नरेंद्र मोदी इस पर विचार करेंगे?
आखिर मुख्यमंत्री ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1489994903060762627
https://www.palpalindia.com/2022/02/05/Telangana-CM-Rao-Behavior-PM-Modi-Protocol-Violation-Channi-Mamata-Banerjee-news-in-hindi.html
अभिमनोजः अग्निपथ योजना आते ही सियासी शब्दकोश में दौलतवीर जैसे शब्द चमकने लगे?
अभिमनोजः अग्निपथ की सही दिशा पकड़े कांग्रेस, गलत दिशा में बढ़ा रही है कदम?
अभिमनोजः कमाल है! सत्ता के उजाले में ज्योतिरादित्य सिंधिया को इमरजेंसी का काला दिवस नजर आ गया?
Leave a Reply