लुटेरों ने टीआई पर किया चाकुओं से हमला..!

लुटेरों ने टीआई पर किया चाकुओं से हमला..!

प्रेषित समय :17:25:31 PM / Sun, Jul 3rd, 2022

पलपल संवाददाता, मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर में लूट के आरोपियों ने कोतवाली थानाप्रभारी पर उस वक्त हमला कर दिया, जब लुटेरों के एक साथी को टीआई अमित सोनी ने दबोच लिया, हमले में घायल टीआई अमित सोनी को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं दूसरी ओर मामले में पुलिस ने 8 से 10 लोगों को हिरासत में लिया है. लुटेरे हमलावरों के तार उदयपुर की मैवाती गैंग से जुड़े बताए जा रहे है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो मंदसौर के दलोदा में मालवा आयरन ट्रेडर्स नामक दुकान में दो लाख रुपए की लूट हुई थी, इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में जुटी रही, पुलिस को खबर मिली कि लुटेरो गरोठ के गंगासा गांव में है, जिसपर कोतवाली टीआई अमित सोनी व गरोठ टीआई अपनी टीम के साथ दबिश दी, तभी एक लुटेरा सामने आ गया, िजसे अमित सोनी ने पकड़ लिया, टीआई की गिरफ्त में आते ही लुटेरे ने शोर मचाया तो उसके साथी आ गए, जिन्होने टीआई श्री सोनी पर हमला कर दिया, हमले में टीआई के पेट में चोट आई, इस बीच लुटेरे भाग निकले, पुलिस कर्मियों ने अमित सोनी को घायल हालत में तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया, घटना के बाद पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए और सघन सर्चिंग अभियान चलाते हुए गंगासा व संजीत के 8 से 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लुटेरों के तार उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर छोटा मेवाती गैंग से जुड़े है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

Leave a Reply