भीड़ भरे बाजार में पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मची चीख पुकार

भीड़ भरे बाजार में पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मची चीख पुकार

प्रेषित समय :18:10:50 PM / Wed, Jul 6th, 2022

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बाजार में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, महिला को आग की लपटों से घिरा देख लोगों ने घरों से व गढ्डों में भरा पानी निकालकर आग बुझाई, इसके बाद अस्पताल पहुंचाया, जहां पर महिला को भरती कर लिया गया है, घटना में महिला के हाथ, पैर, सीना व चेहरा बुरी तरह झुलस गया है.

पुलिस के अनुसार मुस्कान उम्र 22 वर्ष की शादी 4 अपे्रल 2019 को अलीगंज राजस्थान में रहने वाले रईस खान के साथ हुई थी, रईस हम्माली करता रहा. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति रईस द्वारा मुस्कान को प्रताडि़त किया जाने लगा, हर बात में वह शक करता रहा, यहां तक कि आए दिन मारपीट करने लगा. पति की प्रताडऩा से तंग आकर मुस्कान 16 मार्च को अपनी बहन के घर भोपाल में आकर रहने लगी, अपना खर्च चलाने के लिए मारवाड़ी रोड में रहने वाले रिजवान के घर में देखरेख की नौकरी करने लगी. बीते दिन वह अपनी ड्यूटी कर रही थी, तभी रईस ने फोन करके कहा कि एमपी ऑनलाइन आकर तलाक के पेपर पूरे करा ले, ड्यूटी समाप्त होने के बाद मुस्कान बाजार पहुंच गई, वह दुकान की तलाश कर रही थी इस दौरान रईस पहुंच गया, जिसने पत्नी मुस्कान को घसीटना शुरु कर दिया, वह कुछ समझ पाती तभी रईस ने मुस्कान पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, महिला के शरीर पर आग लगते देख आसपास से गुजर रहे लोगों सहित दुकानदार चीख पड़े, तभी कुछ लोग अपने घरों, दुकानों से पानी लेकर आए और महिला के शरीर से आग बुझाई, यहां तक कि आसपास के गढ्डों में भरे पानी निकालकर डाला. पुलिस को खबर देते हुए महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर महिला को भरती कर लिया गया है. हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में जमकर बरस रहा मानसून: भोपाल-नागपुर के बीच पुल के ऊपर बह रहा पानी, हाईवे बंद, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल शताब्दी में 20 रुपए की चाय के लिए देने पड़े 70, सर्विस चार्ज के नाम पर गड़बड़झाला

भोपाल रेलवे स्टेशन पर एस्कलेटर में फंसा बच्चे का हाथ, आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाला, घायल, जांच के आदेश

एमपी में सक्रिय हुआ मानसून, भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित इन जिलों में आईएमडी ने किया यलो अलर्ट जारी

जबलपुर के 4 प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी: भोपाल से आयी टीम ने मारा छापा, दस्तावेजों की जांच

Leave a Reply