शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 616 अंकों की बढ़त के साथ 53,750 पर हुआ बंद

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 616 अंकों की बढ़त के साथ 53,750 पर हुआ बंद

प्रेषित समय :17:01:57 PM / Wed, Jul 6th, 2022

नई दिल्ली. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को बाजार ने जबरदस्त बढ़त बनाई. बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स ने आज 37 अंकों व निफ्टी ने 8 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की थी.

आज के कारोबार में लगभग सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली. ऑटो, फॉर्मा व एफएमसीजी समेत अन्य सेक्टर्स ने बढ़त दर्ज की. हालांकि, पावर व मेटल सेक्टर का प्रदर्शन आज खराब रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 616.62 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 53,750.97 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 178.95 अंक यानी 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ 15,989.80 के स्तर पर बंद हुआ.

टॉप गेनर और लूजर

निफ्टी 50 पर आज के कारोबार में ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और हिन्दुस्तान यूनिलीवर टॉप गेनर रहे. वहीं, ओएनजीसी, पावर ग्रिड हिंडाल्को, एनटीपीसी और एचडीएफसी लाइफ टॉप लूजर रहे.

बीते दिवस लाल निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

पिछले सत्र में यानी सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 100.42 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 53,134.35 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 24.50 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 15,810.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी का यह है कारण

ग्लोबल मार्केट में क्रूड पाम तेल की वायदा कीमत में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान 35 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. यह गिरावट इंडोनेशिया से पाम तेल का निर्यात दोबारा शुरू होने और वैश्विक खपत में कमी आने की रिपोर्ट के कारण दिख रही है. मलेशिया के पाम तेल का वायदा भाव 8 फीसदी गिरकर एक साल के निचले स्तर पर चला गया है. यहां इस साल पाम तेल की बंपर पैदावार होने का अनुमान है, इसकी कीमतों में तेजी से गिरावट आने से इन कंपनियों की कमाई बढऩे की पूरी उम्मीद है. यही कारण है कि आज ब्रिटानिया और हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियां टॉप गेनर की फेहरिस्त में शामिल रहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, निफ्टी भी हुआ मजबूत

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट

शुरूआती तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, 15800 अंकों के नीचे बंद हुआ निफ्टी

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 227 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स व निफ्टी में अप्रैल के बाद एक हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी दिखी

Leave a Reply