हार्दिक पंड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन, भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 में दी मात

हार्दिक पंड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन, भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 में दी मात

प्रेषित समय :11:23:00 AM / Fri, Jul 8th, 2022
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का जीत से आगाज किया. उसने गुरुवार को साउथम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में 50 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए जिसके बाद इंग्लिश टीम 148 रन के स्कोर पर 19.3 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. रोहित शर्मा इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में लगातार 13 जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान भी बन गए. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया और गेंद व बल्ले, दोनों से योगदान दिया. हार्दिक टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने और 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बन गए. उन्होंने 51 रन का योगदान दिया और 4 विकेट भी झटके. हार्दिक ने अपने पहले ही (पारी के 5वे) ओवर में 2 विकेट झटके. उन्होंने डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजने के बाद फिर जेसन रॉय को पारी के 7वें ओवर में हर्षल पटेल के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने सैम करेन (4) को भी शिकार बनाया. 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन मोईन अली ने बनाए. उन्होंने हैरी ब्रुक (28) के साथ 5वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी भी की. मोईन ने 20 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि हैरी ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए. क्रिस जॉर्डन 17 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे. हार्दिक के अलावा युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए जबकि अपना डेब्यू मैच खेलने वाले युवा पेसर अर्शदीप सिंह को 2 विकेट मिले. पेसर भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य रखा. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 51 रन का योगदान दिया. उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा. हार्दिक ने 33 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों की तूफानी पारी में 39 रन ठोके. Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply