श्रीलंका में लगा आपातकाल, संसद और पीएम हाउस तक पहुंचे प्रदर्शनकारी, राष्ट्रपति राजपक्षे मालदीप भागे

श्रीलंका में लगा आपातकाल, संसद और पीएम हाउस तक पहुंचे प्रदर्शनकारी, राष्ट्रपति राजपक्षे मालदीप भागे

प्रेषित समय :12:23:53 PM / Wed, Jul 13th, 2022

कोलंबो. आर्थिक संकट के जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भाग गए हैं. राजपक्षे ने विरोध के 139 दिन बाद अपना इस्तीफा भी दे दिया है. आज संसद में उनके इस्तीफे की घोषणा हो सकती है और इसके साथ ही अंतरिम राष्ट्रपति के नाम का भी ऐलान होगा. राजपक्षे के देश छोड़ने के बाद लोगों को गुस्सा भड़क गया है. राजधानी कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं. हजारों की तादाद में लोग संसद भवन की तरफ मार्च कर रह रहे हैं. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम हाउस की तरफ भी बढ़ रहे हैं. फिलहाल श्रीलंका में आपातकाल लगा दिया गया है.

आक्रोशित लोग हजारों की तादाद में संसद भवन की तरफ मार्च कर रह रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई है. इस वजह से पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है. 
श्रीलंका में हालात तेजी से बेकाबू हो रहे हैं. गोटबया के देश छोड़कर भागने से आक्रोशित लोगों ने पीएम हाउस पर धावा बोल दिया है. अफता-तफरी की स्थिति को देखते हुए फिलहाल श्रीलंका में आपातकाल लगा दिया गया है. श्रीलंका में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम रानिल विक्रमसिंघे के आवास पर पहुंच गये हैं. वहां भारी सुरक्षा बल भी तैनात है. इस बीच सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज भी किया है और आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. वहीं, श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

पहले खबरें आई थीं कि गोटबाया राजपक्षे ने मंगलवार को इस्तीफे पर साइन कर दिये थे और उसपर 13 जुलाई की डेट थी. इसकी घोषणा स्पीकर आज करने वाले थे. लेकिन स्पीकर को अबतक गोटबाया का इस्तीफा मिला नहीं है. श्रीलंकाई एयरफोर्स मीडिया डायरेक्टर ने कहा कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, फर्स्ट लेडी और दो बॉडीगार्ड्स को मालदीव जाने के लिए रक्षा मंत्रालय से इमीग्रेशन, कस्टम और बाकी कानूनों को लेकर पूरी अनुमति दी गई थी. 13 जुलाई की सुबह उन्हें एयरफोर्स का एक एयरक्राफ्ट उपलब्ध कराया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply