श्रीनगर. भारतीय सेना ने सीमा पार से पाकिस्तान की एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बीती रात लगभग एक बजे के करीब सीमा पार से आतंकियों का एक दल भारतीय सीमा में घुसने के फिराक में था. लेकिन सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठ को विफल कर दिया.
आतंकी सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश में रहते है. लेकिन सेना की मुस्तैदी के चलते वो अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पाते. इस साल अबतक एलओसी पार कर घुसपैठ की कोई कोशिश सफल नहीं हुई है. पिछले करीब दो महीनों के दौरान 50 से ज्यादा आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले दिनों दावा किया था कि नियंत्रण रेखा के उसपार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में बने अलग-अलग लांचिंग पैड पर करीब 150 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं जबकि 500 से 700 के करीब अन्य आतंकवादी 11 कैंप में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक जवान शहीद हो गया. मौके से एक एके राइफल, तीन एके मैगजीन, 200 एके कारतूस, तीन पिस्तौल, चार पिस्तौल की मैगजीन और चार हथगोले बरामद किए गए थे.
बारूदी सुरंग में विस्फोट- बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पिछले हफ्ते एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना का एक कुली (पोर्टर) घायल हो गए थे. नियंत्रण रेखा के दलान सेक्टर में ये विस्फोट हुआ था, जिसमें तनवीर हुसैन घायल हो गए थे. बाद में उन्हें पुंछ में सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply