ऊधमपुर. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 8वीं बटालियन के एक कांस्टेबल ने फायरिंग कर दी. जिसमें उसके 3 साथी घायल हो गए. अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया और जवानों में अफरा-तफरी मच गई. बाद में उसने खुद को गोली मार ली. इस घटना में उस जवान की मौत हो गई है.
प्रशासन ने जानकारी दी कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 8वीं बटालियन के जवान ने सर्विस गन से फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिससे उसके तीन साथी घायल हो गए. जवान की फायरिंग के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. जवानों में अफरा-तफरी मच गई. इससे पहले अन्य जवान उसे पकड़ पाते, उसने खुद को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उधर, गोलीकांड से घायल हुए अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. आईटीबीपी के अनुसार, घायलों की हालत स्थिर है. उधर, मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कश्मीर: भारी हथियारों से लैस लश्कर के दो आतंकवादियों को ग्रामीणों ने दबोचा
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, लश्कर के तीन आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 18 घंटे के अंदर 3 मुठभेड़ों में मार गिराए 7 आतंकी
जम्मू-कश्मीर में सेना से मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, लश्कर का पाकिस्तानी आतंकी भी भी मारा गया
Leave a Reply