एमपी नगरीय निकाय चुनाव : दूसरे चरण की मतगणना आज

एमपी नगरीय निकाय चुनाव : दूसरे चरण की मतगणना आज

प्रेषित समय :09:28:59 AM / Wed, Jul 20th, 2022

भोपाल. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना बुधवार को होगी. 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में बुधवार को मतों की गिनती की जाएगी. यहां 13 जुलाई को वोट पड़े थे. 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषदों के परिणाम आएंगे. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी. रतलाम,देवास,मुरैना,कटनी और रीवा को नए महापौर मिलने वाले हैं.

इन नगर पालिका में होगी मतगणना- बुधवार को नगर पालिका बैरसिया, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, रायसेन, बेगमगंज, मंडीदीप, आष्‍टा, सिरोंज, खरगोन, बड़वाह, सनावद, शिवपुरी, चंदेरी, चौरई, परासिया, बालाघाट, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, जावरा, शुजालपुर,  आगर-मालवा, देवरी,  बीना,  नौगांव, महाराजपुर, हटा,  टीकमगढ़, सीधी, मैहर, नर्मदापुरम, पिपरिया,  सिवनी मालवा, मुलताई,  धनपुरी,  अनूपपुर, पसान,  भिंड, गोहद, और सबलगढ़ में मतगणना होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply