अलग-अलग स्क्रीन साइज में भारत में लॉन्च हुआ LG Gram laptops 2022 एडिशन

अलग-अलग स्क्रीन साइज में भारत में लॉन्च हुआ LG Gram laptops 2022 एडिशन

प्रेषित समय :10:39:56 AM / Thu, Jul 21st, 2022

LG Gram laptops 2022 एडिशन लॉन्च हो गया है. कंपनी ने भारत में नई सीरीज को तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. ग्राम लैपटॉप बेहद हल्के और पोर्टेबल होते हैं, इसलिए इस लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए एलजी ने नई ग्राम सीरीज पेश की है. यह लैपटॉप बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले के साथ-साथ अल्ट्रा-लाइट और अल्ट्रा-पोर्टेबल है और यह पावरफुल परफोर्मेंस का दावा करती है.

नई एलजी ग्राम सीरीज के बारे में बात करते हुए होम एंटरटेनमेंट- एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के डायरेक्टर ह्यून किम ने कहा कि एलजी ग्राम को कंज्यूमर यूजेबलिटी के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें फेशियल रिकोग्निशन और नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर्स को एक नया अनुभव प्रदान करेंगे.

उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को उनके लाइफस्टाइल को एन्हांस करने के लिए लेटेस्ट एडवांस टेक्नोलॉजी प्रदान करते हैं. हमें विश्वास है कि नया 2022 एलजी ग्राम लाइनअप यूजर्स एक्सपीरियंस के नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगा और हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक इसे पसंद करेंगे.

LG Gram लैपटॉप की कीमत
LG Gram 2022 सीरीज अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान बिक्री पर जाएगी. यह सेल 23 जुलाई और 24 जुलाई को शुरू होगी. कंपनी लैपटॉप के चार मॉडल LG Gram 17 (मॉडल 17Z90Q), LG Gram 16 (मॉडल 16Z90Q), LG Gram 16 (मॉडल 16T90Q- 2in1), और LG Gram 14 (मॉडल 14Z90Q) में पेश करगी. कंपनी ने LG Gram ने व्यक्तिगत रूप से लैपटॉप की कीमतों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि कंपनी ने जानकारी दी है कि एलजी ग्राम 2022 मॉडल 94,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा.

LG Gram laptops के स्पेसिफिकेशंस
LG Gram लैपटॉप LPDDR 5 रैम और NVMe जेन 4 SSD अनलॉक हाई प्रोसेसिंग स्पीड के साथ आई7 प्रोसेसर के साथ 12वीं जनरेशन के Intel CoreTM द्वारा संचालित हैं. एलजी ग्राम मॉडल 17Z90Q और 16Z90Q में 80Wh की हाई- डेनसिटीबैटरी है, जो लंबे समय तक चलती है. LG ग्राम 17 और 16 में WQXGA (2560×1600) का हाई रिज़ॉल्यूशन है और LG ग्राम 14 में WUXGA (1920 x 1200) रिजॉल्यूशन मिलता है.

डिस्प्ले के कोनों पर बेजल
इसके बड़े डिस्प्ले मनोरंजन और काम दोनों के लिए एकदम सही हैं, वाइब्रेंट, सटीक कलर, शानदार कंट्रास्ट और वाइडर ऐंगल के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी देते हैं. इसके डिस्प्ले के कोनों के चारों ओर पतला बेजल दिया गया है, जो दर्शकों के इमर्शन को बढ़ाता है और प्रीमियम प्रोडक्ट के स्लीक, अधिक सफिस्टकैटिड हो जाता है. DCI-P3 99% (टाइप) वाइड कलर गैमट कंटेंट को जीवंत बनाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply