18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीतकर रचा इतिहास

18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीतकर रचा इतिहास

प्रेषित समय :08:41:10 AM / Sun, Jul 24th, 2022

नई दिल्ली. अमेरिका के यूजीन में 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट का आज फाइनल था. भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीत कर इतिहास रच दिया. ये दिन भारत के लिए अहम और ऐतिहासिक दिन साबित हुआ है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो फाइनल में उनको सबसे पहले थ्रो के लिए आना पड़ा, लेकिन उनका पहला थ्रो फाउल रहा। नीरज चोपड़ा ने अपना दूसरा थ्रो अच्छे अंदाज में फेंका, जिसने 82.39 मीटर की दूरी तय की। इससे वे चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि भारत के रोहित यादर 77.96 मीटर ही अपना भाला फेंक सके।

नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे प्रयास में 86.37 मीटर थ्रो किया। तीन प्रयासों में ये उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हालांकि, अभी भी वे चौथे स्थान पर हैं, लेकिन चौथे अटेम्प्ट के बाद नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने चौथे प्रयास मे में 88.13 मीटर का थ्रो किया। पांचवां अटेम्प्ट उनका फाउल रहा। पांचवें अटेम्प्ट में फाउल रहने के बावजूद उनका बेस्ट 88.13 मीटर रहा, जो ग्रेनेडा के दिग्गज एंडरसन पीटर्स से पीछे रहे। एंडरसन पीटर्स ने पहले अटेम्प्ट में 90.21 मीटर थ्रो फेंका और फाइनल में अपना बेंचमार्क सेट किया। एंडरसन ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में 90.46 मीटर का थ्रो फेंका और अपना पहला स्थान बरकरार रखा। 

पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा को रजत पदक मिला और वह अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। हालांकि, सिल्वर मेडल पहली बार इस इवेंट में किसी भारतीय खिलाड़ी ने अपने नाम किया है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply