एमपी के उर्जामंत्री के शहर में, एक घर की बिजली का बिल 3400 करोड़ रुपए..!

एमपी के उर्जामंत्री के शहर में, एक घर की बिजली का बिल 3400 करोड़ रुपए..!

प्रेषित समय :18:42:47 PM / Tue, Jul 26th, 2022

पलपल संवाददाता, ग्वालियर. मध्यप्रदेश के उर्जामंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर के शहर ग्वालियर में दो मंजिला मकान का बिजली का बिल 3400 सौ करोड़ आ गया, मोबइल फोन पर बिल का मैसेज आते ही परिजनों के होश उड़ गए, यहां तक कि मकान मालिक के पिता का ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जिसके चलते दोनों अस्पताल ले जाना पड़ा. बिजली विभाग ने जांच की तो पता चला कि बिजली कर्मचारी ने बिल की राशि में मीटर रीडिंग की जगह सर्विस नम्बर भर दिया, इसके बाद बिल जनरेट कर दिया. अब घर का बिल घटाकर 13 सौ रुपए किया गया है.

बताया गया है कि ग्वालियर के सिटी सेंटर मेट्रो टावर के पीछे शिव बिहार कालोनी निवासी संजीव अपनी पत्नी व ससुर के साथ रहते है, घर का मीटर पत्नी प्रियंका गुप्ता के नाम पर है, प्रिंयका के मोबाइल फोन पर पिछले सप्ताह एक मैसेज आया जिसमें उनके घर की बिजली का बिल 34 अरब 53 लाख 25 हजार 293 रुपए बताया गया है, इतना बिजली का बिल देखते ही पत्नी व ससुर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता का वीपी बढ़ गया, जिसके चलते मकान मालिक प्रियंका व ससुर राजेन्द्र प्रसाद को अस्पताल में भरती कराया गया. इस बात की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई तो उन्होने अपनी गलती मानी और करेक्शन करया, बिजली विभाग ने इसे अपनी गल्ती को मान लिया लेनिक परिवार की हालत तो बिगड़ गई. इस मामले में उर्जामंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर ने एक्शन लेते हुए एक कर्मचारी को बर्खास्त व दूसरे को सस्पेंड कर दिया है, इसके अलावा जूनियर इंजीनियर को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिजली बिल सुधरवाना हुआ आसान: घर बैठे सुधरेंगे बिल, नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर

जबलपुर मोबाइल फोन पर बिजली बिल का मैसेज भेजकर ठगी, एकाउंट से निकल गए 80 हजार रुपए

एमपी: बिजली कंपनी ने बंद की स्पॉट बिलिंग, लिंक के माध्यम से भेजे जाएंगे पेपरलेस बिजली बिल

योगी सरकार की सौगात, मुफ्त राशन और सिलेंडर, किसानों को बिजली बिल में छूट

योगी सरकार की सौगात, मुफ्त राशन और सिलेंडर, किसानों को बिजली बिल में छूट

Leave a Reply