भारतीय शेयर बाजार में अमेरिकी फेड की बैठक के तेजी, सेंसेक्स 547 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 16641 पर बंद

भारतीय शेयर बाजार में अमेरिकी फेड की बैठक के तेजी, सेंसेक्स 547 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 16641 पर बंद

प्रेषित समय :16:43:53 PM / Wed, Jul 27th, 2022

नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार को दो दिन की गिरावट पर लगाम लग गई. आज फिर से बाजार में तेजी देखने को मिली. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के पहले बाजार की ये तेजी काफी अहम है. दुनियाभर के एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अमेरिकी फेड 75 बेसिस प्वाइंट का रेट हाइक कर सकता है. अमेरिकी मार्केट फ्यूचर भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

आज के कारोबार के क्लोजिंग के समय सेंसेक्स 547.83 अंकों की तेजी के साथ 55816.32 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 157.95 अंकों की बढ़त के साथ 16641 पर क्लोज हुआ. बैंक शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली और बैंक निफ्टी 375.25 अंकों की तेजी के साथ 36783.75 पर बंद हुआ. आज ऑटो शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.

ये शेयर्स रहे टॉप गेनर

भारतीय रुपया आज 14 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले 79.90 पर क्लोज हुआ, मंगलवार को यह 79.76 पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में Sun Pharma, SBI, L&T, Divis Labs और Asian Paints निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं, Bharti Airtel, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, UPL और Kotak Mahindra Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे. लगभग सेक्टोरल इंडेक्स 1 से 2 फीसदी बढ़त में बंद हुए.

रिजल्ट वाला हफ्ता

यह सप्ताह भी तिमाही नतीजों वाला है. आज रिजल्ट के पहले मारुति के शेयरों में तेजी देखने को मिली. यह ऑटो स्टॉक आज 132 अंक यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 8658.10 पर क्लोज हुआ. वहीं, रिजल्ट से पहले टाटा मोटर में भी तेजी देखने को मिली. अच्छे नतीजे के बाद आज दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स में 2.49 प्रतिशत यानी 77 अंकों की तेजी दिखी और यह स्टॉक 3186.05 पर क्लोज हुआ.

 क्रूड 100 डॉलर के नीचे

आज के कारोबार में क्रूड 100 डॉलर के नीचे देखने को मिला. वहीं, सोना और चांदी में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेड की बैठक के पहले बाजार में तेजी अच्छा संकेत है. अगर मार्केट सेंटीमेंट नहीं बिगड़ता है तो कल गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी 16,700 के ऊपर देखने को मिल सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स एवं निफ्टी में आई गिरावट

शेयर बाजार में गिरावट का रुझान, 200 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी 44 अंकों की कमजोर

शेयर बाजार में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में आया 250 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी तेजी

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 284 अंकों का उछाल

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त, रियलिटी सेक्टर में तेजी, बैंक निफ्टी बढ़त के साथ बंद

Leave a Reply