कमाल है! सवाल पूछने पर पीएम मोदी इतने नाराज हो गए कि 57 सांसदों को गिरफ्तार करवा दिया और 23 को निलंबित?

कमाल है! सवाल पूछने पर पीएम मोदी इतने नाराज हो गए कि 57 सांसदों को गिरफ्तार करवा दिया और 23 को निलंबित?

प्रेषित समय :08:31:03 AM / Thu, Jul 28th, 2022
पीके [email protected]
वैसे तो सैद्धान्तिक तौर पर पीएम मोदी का मानना है कि कठिन सवाल पहले हल किए जाने चाहिए, लेकिन प्रायोगिक तौर पर तो वे न कठिन और न ही सरल सवाल का जवाब देते हैं?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर शब्दबाण चलाते रहे है, तो इस बार राज्यसभा की कार्यवाही बाधित करने को लेकर सदन से निलंबित किए गए 20 विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी से 10 सवाल किए हैं?
राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में पीएम मोदी को राजा करार देते हुए कहा है कि- कांग्रेस पार्टी को धमकी देने से उनकी जवाबदेही खत्म नहीं होगी, हम कांग्रेस, लोगों की आवाज हैं और उनके मुद्दों को उठाते रहेंगे?
यही नहीं, उन्होंने पीएम मोदी पर तानाशाही का भी आरोप लगाते हुए कहा कि- सवाल पूछने पर पीएम इतने नाराज हो गए कि 57 सांसदों को गिरफ्तार करवा दिया और 23 को निलंबित?
राहुल गांधी ने लिखा....

मानसून सत्र में हम प्रधानमंत्री से जनता के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे। जनता के कई सवाल थे जिनके जवाब प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को देने थे, लेकिन उनकी तानाशाही देखिए, सवाल पूछने पर प्रधानमंत्री इतने नाराज़ हो गए कि 57 सांसदों को गिरफ़्तार करवा दिया और 23 को निलंबित।  
ख़ैर, जो सवाल पूछने नहीं दिए जा रहे, वो यहां पूछ रहा हूं 'राजा' से....
1. 45 सालों में आज सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी क्यों है? हर साल 2 करोड़ रोज़गार देने के वादे का क्या हुआ?
2. जनता के रोज़मर्रा के खाने-पीने की चीज़ों जैसे दही-अनाज पर GST लगा कर, उनसे दो वक़्त की रोटी क्यों छीन रहे हैं?
3. खाने का तेल, पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं, जनता को राहत कब मिलेगी?
4. डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 80 पार क्यों हो गई?
5. आर्मी में 2 सालों से एक भी भर्ती नहीं करके, सरकार अब 'अग्निपथ' योजना लायी है, युवाओं को 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' बनने पर मजबूर क्यों किया जा रहा है?
6. लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन की सेना, हमारी सीमा में घुस चुकी है, आप चुप क्यों हैं और आप क्या कर रहे हैं?
7. फसल बीमा से इंश्योरेंस कंपनियों को ₹40,000 करोड़ का फायदा करवा दिया, मगर 2022 तक किसानों की 'आय दोगुनी' करने के अपने वादे पर चुप, क्यों?
8. किसान को सही MSP के वादे का क्या हुआ? और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवज़ा मिलने का क्या हुआ?
9. वरिष्ठ नागरिकों के रेल टिकट में मिलने वाली 50% छूट को बंद क्यों किया? जब अपने प्रचार पर इतना पैसा खर्च कर सकते हैं तो, बुज़ुर्गों को छूट देने के लिए पैसे क्यों नहीं हैं?
10. केंद्र सरकार पर 2014 में 56 लाख करोड़ कर्ज़ था, वो अब बढ़ कर 139 लाख करोड़ हो गया है, और मार्च 2023 तक 156 लाख करोड़ हो जाएगा, आप  देश को कर्ज़ में क्यों डुबा रहे हैं?  
सवालों की लिस्ट बहुत लम्बी है लेकिन पहले प्रधानमंत्री जी मेरे इन 10 सवालों का जवाब दे दें।
कांग्रेस पार्टी को डराने-धमकाने से आपकी जवाबदेही ख़त्म नहीं हो जाएगी, हम जनता की आवाज़ हैं और उनके मुद्दे उठाते रहेंगे।

काश! काली डिग्री की जांच भी ईडी करता? मोदी कहते हैं पढ़ाई छोड़ दी, शाह कहते हैं मोदी के पास बीए, एमए की डिग्रियां हैं?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1532195666260537344

पप्पूगिरी में भी मोदीजी ने तगड़ी मात दे दी है राहुल गांधी को?
https://www.palpalindia.com/2022/02/15/politics-Pappugiri-Rahul-Gandhi-satire-Modi-Amrit-Mahotsav-Panelist-Surendra-Rajput-tweet-news-in-hindi.html

साहेब! फर्जी डिग्रियों को भी मान्यता दे दो ना, इसके लिए भी 18-18 घंटे मेहनत करनी पड़ती है?  
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1509919715178971136

साहेब! इन मासूम एटीएम चोरों को माफ करना, क्योंकि ये बैंक लूटने के कानूनी तरीके नहीं जानते हैं?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1519710192694272001

मोदी की डिग्री पर संपत सरल....
https://www.youtube.com/watch?v=2goOAkjepxs

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply