कॉमनवेल्थ गेम्स: भारतीय टेबल टेनिस टीम मलेशिया से हारकर स्पर्धा से बाहर

कॉमनवेल्थ गेम्स: भारतीय टेबल टेनिस टीम मलेशिया से हारकर स्पर्धा से बाहर

प्रेषित समय :11:40:01 AM / Sun, Jul 31st, 2022

बर्मिंघम. स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की अगुआई वाली भारतीय टीम शनिवार को क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से हार गई और कॉमनवेल्थ गेम्स की महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा से बाहर हो गई. बर्मिंघम में शनिवार को ग्रुप चरण के मैच में आसान जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला टीम को अंतिम-8 के मुकाबलों में मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मनिका ने एक सिंगल्स मैच जीता जबकि दूसरा गंवाया.

रीथ टेनिसन और श्रीजा अकुला की महिला युगल जोड़ी को पहले मैच में 1-3 (7-11, 6-11, 11-5, 6-11) से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इससे भारतीय टीम शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गई. मनिका ने हालांकि कड़े सिंगल्स मैच में यिंग हो को 3-2 (11-8, 11-5, 8-11, 9-11, 11-3) से हराकर भारत को बराबरी दिला दी. अकुला ने इसके बाद युगल की हार की भरपाई करते हुए दूसरे एकल में ली सियान एलिस चैंग को 3-0 (11-6, 11-6, 11-9) से हराकर भारत को 2-1 से आगे किया. मनिका ने हालांकि केरेन लाइन के खिलाफ 0-3 (6-11, 3-11, 9-11) की शिकस्त के साथ मलेशिया को बराबरी हासिल करने का मौका दे दिया.

मलेशिया ने इस लय का फायदा उठाया और यिंग हो ने टेनिसन को निर्णायक मुकाबले में 3-2 (10-12 11-8 6-11 11-9 11-9 ) से हराकर भारतीय टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इससे पहले भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना प्रभावी प्रदर्शन जारी रखते हुए जीत दर्ज की. भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ग्रुप दो के मैच में गयाना को 3-0 से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा जबकि पुरुष टीम ने ग्रुप तीन के मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड को इसी अंतर से मात दी. चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में जीते गए अपने खिताब का बचाव करने की कवायद में लगी महिला टीम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और फिजी को समान 3-0 के अंतर से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply