जबलपुर के गुरंदी बाजार में नौशाद के कबाडख़ाना में फिर पुलिस की दबिश, कट रहे थे दो पहिया वाहन

जबलपुर के गुरंदी बाजार में नौशाद के कबाडख़ाना में फिर पुलिस की दबिश, कट रहे थे दो पहिया वाहन

प्रेषित समय :21:50:16 PM / Sun, Jul 31st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गुरंदी बाजार में एक बार फिर पुलिस ने नौशाद कबाड़ी के कबाडख़ाना में दबिश दी, जहां पर पुलिस ने काटे जा रहे दो पहिया वाहन बरामद किए है, पुलिस को संदेह है कि उक्त वाहन चोरी के है, जिन्हे नौशाद अली काट रहा था.

                            पुलिस के अनुसार गुरंदी बाजार में नौशाद अली अपने  कबाडख़ाना में दो पहिया वाहन काट रहा है, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दे दी, मौके पर एक पुराने मॉडल की बिना नम्बर की एक्टिवा व पुराने मॉडल का स्कूटर काटने की तैयारी रही, पुलिस ने नौशाद अली पिता सज्जाद अली  उम्र 46  वर्ष निवासी आठनल छोटी ओमती से उक्त  वाहनों के संबंध मे पूछतांछ कर दस्तावेज मांगे लेकिन कोई भी कागजात नहीं दे पाया, जिसपर पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए, पुलिस का कहना है कि संभवत: उक्त दोनों वाहन चोरी के है, जिन्हे यहां पर काटा जा रहा था, पुलिस ने नौशाद के खिलाफ धारा 41, 1, 4 व  379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी नौशाद अली को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 21 जुलाई को भी क्राइम ब्रांच व बेलबाग पुलिस ने नौशाद अली के कबाडख़ाना से कटे हुये 5 इंजन एवं 15 चेचिस बरामद कर गिरफ्तार किया था. उक्त वाहन बरामद करने में प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, मनोज मिश्रा,  शिवशंकर यादव, प्रेम शंकर, प्रभात ंिसह परिहार, आरक्षक सुतेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में मां भारती संस्था ने पौधारोपण कर की प्रकृति की आराधना

नर्मदापुरम में युवती ने की रिश्ते के भाई से की शादी, 4 माह बाद घर से भागे, जबलपुर में मामा के घर में मिले

जबलपुर में मां भारती संस्था ने पौधारोपण कर की प्रकृति की आराधना

Leave a Reply