हैदराबाद. आंध्र प्रदेश में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, आंध्र प्रदेश के अच्युतपुरम में कल हुए एक बीज कंपनी में गैस रिसाव से कई लोगों की तबीयत खराब हो गई बता देंकि अब तक कुल 95 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है. वहीं करीब 121 लोग बीमार हो चुके हैं.
इस गैस रिसाव को देखते हुए मंत्री जी. गुडीवाड़ा ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. जांच के लिए नमूने को आइसीएमआर भी भेजा गया है. जिससे पता लग सके कि यह जानबूझकर किया गया है या नहीं. हालांकि गैस रिसाव होने का कारण का अभी पता नहीं चल सका है.
अनकापल्ले के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत ने कहा कि यहां भर्ती सभी 53 मरीजों की हालत स्थिर है. ज्यादातर लोगों को सांस लेने में परेशानी, और उल्टी की शिकायत हो रही है. बता दें कि कल अच्युतपुरम में एक बीज कंपनी में गैस लीक के तुरंत बाद बाद करीब 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply