अमेज़न पर ‘Kickstarter Deals’ शुरू, इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट, होम अप्लायंस पर भारी छूट

अमेज़न पर ‘Kickstarter Deals’ शुरू, इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट, होम अप्लायंस पर भारी छूट

प्रेषित समय :10:01:59 AM / Thu, Aug 4th, 2022

अमेज़न पर ग्रेट फ्रीम फेस्टिवल सेल के दो दिन पहले कंपनी ने ‘Kickstarter deals’ का ऐलान कर दिया है. कंपनी की ये किक्स्टार्टर डील 3 और 4 अगस्त के लिए रखी गई है. सेल में ग्राहकों को  बेस्ट डील पर इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट, होम अप्लायंस पर भारी छूट दी जा रही है. सेल में बात करें फोन डील की तो ग्राहक टेक्नो स्पार्क 8T को कम दाम में खरीद सकते हैं. अमेज़न.इन पर दी गई जानकारी के मुताबिक टेक्नो स्पार्क 8T को 30% की छूट पर खरीदा जा सकता है. फोन को सेल में 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा SBI कार्ड पर 10% की छूट दी जा रही है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के सभी फीचर्स…

Tecno Spark 8T में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो फुल-HD+ रेजोलूशन, 91.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 20:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. टेक्नो Spark 8T में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है.

मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर फोन के रियर पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ AI लेंस दिया गया है. फोन का रियर कैमरा वीडियो बोकेह, पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर देता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि डुअल फ्लैश के साथ आता है. पावर के लिए इस फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो स्पार्क 8T में ब्लूटूथ वर्जन 5, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 5, डुअल 4G VoLTE, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है. ये फोन आइरिस पर्पल, Turquoise Cyan, एटलांटिक ब्लू और Cocoa Gold कलर ऑप्शन में मौजूद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply