नई दिल्ली. जस्टिस उदय उमेश ललित भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमण ने देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश की है. विधि एवं न्याय मंत्रालय से आधिकारिक पत्र मिलने के बाद अब प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रमण ने अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश कर दी है. कल बुधवार को उनके कार्यालय को मंत्रालय का यह पत्र मिला.
जस्टिस रमण ने 24 अप्रैल, 2021 को देश के 48 वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में अपना पदभार संभाला था. उन्होंने अपने पूर्ववर्ती जस्टिस एसए बोवड़े की जगह ली थी. वह 16 महीने बाद अब 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. जस्टिस रमण ने आज अपने उत्तराधिकारी जस्टिस यूयू ललित का नाम अगले सीजेआई के तौर पर सिफारिश के लिए भेज दिया है. जस्टिस ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. परंपरा के मुताबिक रिटायर होने वाले मुख्य न्यायाधीश ही नए मुख्य न्यायाधीश के नाम की सिफारिश करते हैं.
सीजेआई रमण इसी महीने 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. बताते चलें कि उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश यूयू ललित इससे पहले कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने मुसलमानों में तीन तलाक की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई अहम फैसले दिए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply