भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से दी शिकस्त, सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से दी शिकस्त, सीरीज पर किया कब्जा

प्रेषित समय :09:35:11 AM / Sun, Aug 7th, 2022

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी के छह अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित फोर्ट लॉडरहिल में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले को 59 रन से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने के आमंत्रित किया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाए है। टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 31 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 33, संजू सैमसन ने नाबाद 30, सूर्यकुमार यादव ने 24, दीपक हुडडा ने 21, दिनेश कार्तिक ने छह और अक्षर पटेल ने नाबाद 20 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट निकाले। वहीं, ओबेद मकॉए ने भी दो विकेट चटकाए। 

भारत से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रन पर ढेर हो गई। भारत ने इसके साथ पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढत बना ली है और सीरीज भी अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज ने 50 से पहले ही अपने तीन विकेट खो दिए हैं। पूरन ने 8 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के के सहारे 24 रन बनाए।

वेस्टइंडीज ने अब 22 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। ब्रैंडन किंग 13 और डेवन थॉमस एक रन बनाकर आउट हुए। दोनों को आवेश खान ने आउट किया। इस समय कप्तान निकोलस पूरन और काइल मेयर्स की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। चार ओवर के बाद विंडीज का स्कोर दो विकेट पर 27 रन है। भारत से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को 18 के स्कोर पर पहला झटका लग गया है। आवेश खान ने ब्रैंडन किंग को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई है। किंग ने 13 रन बनाए।  

भारत ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट पर 191 रनोंं का स्कोर बनाया है। टीम के लिए ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 31 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। 16 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। इस समय संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बाद दीपक हुडडा और ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट चुके हैं। दीपक ने 21 और पंत ने 44 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया अपने शतक के करीब है। 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 96 रन है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply