पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में देश प्रेम की भावनाओं को जागृत करने के उद्देश्य से आज मां भारती संस्था के तत्वावधान में जिला कार्यालय सिविल लाइन मां भारती कार्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा प्रेरणा की यात्रा थी जिसके माध्यम से आमजन को 13 से 15 अगस्त को अपने अपने द्वार पर ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया गया.
इस मौके पर मां भारती की अध्यक्ष ज्योति जैन ने कहा की ध्वज हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है, हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है, तिरंगा हमारी आत्मा है, हमारा विश्वास है, हमारा दर्शन है, ए हमारा स्वाभिमान है और हमारा संकल्प भी है इसलिए आज हम सब तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे हैं, जिससे कि अपने अंतर्मन में एक आंतरिक खुशी और आत्मविश्वास की भावना जागृत हुई. इस आयोजन में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, ज्योति जैन, डॉ प्रज्ञा धीरावनी, डॉ अलका अग्रवाल, डॉ अनुराधा डांग, नीता चौबे, शांति ठाकुर, जयंत टेंभरे, अनिल पचौरी, केएल बुधरानी, सुषमा बजाज, उल्का साहू, एकता, सरला, उर्मिला, नेहा, शीला, ममता, वैशाली, सविता, नीता, इंदु लता, वर्षा, सरला धर, सुनीता मिश्रा, पुष्पा केसरी, नीतू खरे, नीलम साहू, सरिता साहू, शैली, नरेश डूडेजा, मोना श्रीवास्तव, वैशाली टेंभरे, हेमा ठाकुर, सारिका, आदि सदस्यों की उपस्तिथि सराहनीय रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply